Move to Jagran APP

Rajasthan Election 2023: सरकार गिराने में भाजपा की दाल नहीं गली, जोधपुर में CM अशोक गहलोत का हमला

जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा का राजस्थान का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाना ही उनका मकसद है।जोधपुर में अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरे के दूसरे दिन अपनी ही जाति के समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे अशोक गहलोत ने मंच से यह भी कहा कि विधानसभा में माली जाति के हुए अकेले विधायक हैं और मुख्यमंत्री भी हैं।

By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 12:00 AM (IST)
Hero Image
जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा का राजस्थान का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाना ही उनका मकसद है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, जोधपुर। तीन बार मुख्यमंत्री बनना बड़ी बात नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री के तीन कार्यकाल पूरा करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। भाजपा चुनी हुई सरकार गिराना चाहती थी, लेकिन उनकी दाल गली नहीं और आखिरकार उनको भी पता चला कि उनका पाला आखिर पड़ा किससे है। यह कहना है अशोक गहलोत का।

जोधपुर के माली समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के दौरान आयोजित हुई सभा में अशोक गहलोत के इस बयान ने खूब तालियां बटोरी। माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने भाजपा पर तंज कसे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा का राजस्थान का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाना ही उनका मकसद है। जोधपुर में अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरे के दूसरे दिन अपनी ही जाति के समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे अशोक गहलोत ने मंच से यह भी कहा कि विधानसभा में माली जाति के हुए अकेले विधायक हैं और मुख्यमंत्री भी हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे का दबदबा, दो दर्जन समर्थकों को मिला टिकट; देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली को भी इस बात का पूरा विश्वास है कि यह सभी जातियों सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चल सकता है इसीलिए लगातार 3 बार मुख्यमंत्री की कमान उनको मिली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा से ही विकास की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजनीति विकास के नाम की होनी चाहिए ना कि धर्म के नाम की।

भाजपा धर्म के नाम की राजनीति कर रही है। राजस्थान के सरकारी स्कीमों की देशभर में चर्चा है और आने वाले समय में महिलाओं पर और अधिक फोकस रहने वाला है शिक्षा के जरिए विकास की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है की स्कीमों की कभी कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Polls: राजस्थान में पति-पत्नी के बीच महामुकाबला! काफी दिलचस्प है एक ही परिवार में दो अलग-अलग पार्टी नेताओं की कहानी

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा