Rajasthan election 2023: पति-पत्नी और पिता-पुत्री के बीच मुकाबला, प्रत्याशी बच्चे-धर्म संकट में दिग्गज; भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए मांग रहे वोट
Rajasthan assembly election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला खासा रोचक हो गया है। चुनाव में राजनीति रिश्तों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कहीं पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतरे हैं तो कहीं जीजा-साली और चाचा-भतीजी आमने-सामने हैं। किसी सीट पर बेटी ने पिता के खिलाफ तो वहीं एक दूसरी सीट पर पिता ने बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 04:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक हो गया है। चुनाव में राजनीति रिश्तों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कहीं पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतरे हैं तो कहीं जीजा-साली और चाचा-भतीजी आमने-सामने हैं। किसी सीट पर बेटी ने पिता के खिलाफ तो वहीं एक दूसरी सीट पर पिता ने बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
दांतारामगढ़ सीट: पति-पत्नी हैं एक-दूसरे के खिलाफ
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक रोचक मुकाबला दांतारामगढ़ सीट पर है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के सामने उनकी पत्नी रीटा चौधरी जन नायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने गजानन्द कुमावत को मैदान में उतारा है।
वीरेंद्र के पिता नारायण सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं। साल 2018 में उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेकर बेटे वीरेंद्र को चुनाव लड़वाया था। वीरेंद्र चुनाव जीत गए थे। इस बार वीरेंद्र दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। पिछले एक साल से वीरेंद्र से अलग रह रही उनकी पत्नी रीटा मैदान में हैं।
धौलपुर सीट: जीजा-साली के बीच टक्कर
धौलपुर सीट पर कांग्रेस ने शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। शोभारानी का मुकाबला अपने जीजा और भाजपा प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा से है।
अलवर ग्रामीण: बाप-बेटी में टक्कर
अलवर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी जयराम जाटव के खिलाफ उनकी बेटी मीना कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है।भादरा सीट: चाचा-भतीजे है प्रतिद्वंदी
भादरा विधानसभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे के बीच मुकाबला है। यहां भाजपा ने संजीव बेनीवाल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस के टिकट पर उनके भतीजे अजीत बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
खेतड़ी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर मनीषा गुर्जर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में चाचा धर्मपाल मैदान में है। नागौर सीट पर भाजपा से ज्योति मिर्धा और कांग्रेस से उनके रिश्ते में चाचा हरेंद्र मिर्धा आमने-सामने हैं।