RJ Election Result 2023: वसुंधरा राजे से ज्यादा दीया कुमारी का शोर, बाबा बालकनाथ भी कर रहे कमाल; जानें किसके सिर सजेगा ताज
शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है जिसके बाद सीएम चेहरे की चर्चा काफी तेज हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि पार्टी वसुंधरा राजे पर एक बार फिर विश्वास जताएगी या फिर इस बार किसी नए चेहरे को मौका देने की तैयारी है। इस बार सीएम रेस में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 03 Dec 2023 12:49 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BJP CM Face: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस बीच, शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। 12 बजे तक भाजपा के पास 103 सीटें आ चुकी है। ऐसे में जनता के मन में सीएम दावेदारों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर भाजपा सत्ता में आने के बाद किसको सीएम बनाएगी, क्योंकि भाजपा ने बिना सीएम चेहरे के ही चुनाव लड़ा था।
2003 से ही राजस्थान में वसुंधरा राजे को ही भाजपा का सीएम चेहरा बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार पार्टी ने इस बात पर पर्दा डाल रखा है। जैसे-जैसे मतगणना होती जा रही है, वैसे ही सीएम चेहरे को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है।
सीएम की रेस में शामिल ये बड़े चेहरे
साल 2003 से भाजपा ने वसुंधरा राजे को अपना सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी के और भी कुछ दिग्गजों को सीएम की रेस में शामिल किया गया है। हालांकि, पार्टी की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है, लेकिन जनता इन लोगों को सीएम बनते देखना चाह रही है। इस रेस में अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, बाबा बालकनाथ 'योगी' और दीया कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, अब दिल्ली से ओम बिड़ला के नाम की भी इस रेस में एंट्री हो चुकी है।बाबा बालकनाथ 'योगी'
बाबा बालकनाथ योगी इस समय तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े हैं, जिस पर वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को बुरी तरह मात देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि बाबा बालकनाथ इस समय अलवर सीट से विधायक भी हैं। कहा जा सकता है कि उनकी प्रसिद्धी इतनी बढ़ने लगी है कि प्रदेश में अशोक गहलोत के बाद बाबा बालकनाथ को सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023 Results: तिजारा में राजस्थान के 'योगी' का जलवा, इमरान खान को 17 हजार वोटों से पछाड़ा; देखें अपडेट्स
अब तक के रुझानों के मुताबिक, बाबा बालकनाथ तिजारा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को लगभग 9 हजार वोटों से मात दे रहे हैं। यहां पर वह 112 सीटों पर लीड करते नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल में सीएम पद के लिए बालकनाथ बीजेपी की ओर से सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। इन्हें राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है।