Rajasthan Election: तेजस पटेल के रघु शर्मा पर गंभीर आरोप, गुजरात में कांग्रेस खत्म करने को भाजपा से लिए 400 करोड़
तेजस पटेल ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रभारी रघु शर्मा का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। पटेल ने आरोप लगाया कि शर्मा ने प्रभारी रहते हुए गुजरात में कांग्रेस को खत्म करने के लिए चार सौ करोड़ रुपये भाजपा से लिए थे। ऐसे में उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए जिससे शर्मा की हकीकत आम जनता तक पहुंच सके।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 24 Nov 2023 02:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले गुजरात के कांग्रेस नेता तेजस पटेल ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रभारी रघु शर्मा का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। पटेल ने आरोप लगाया कि शर्मा ने प्रभारी रहते हुए गुजरात में कांग्रेस को खत्म करने के लिए चार सौ करोड़ रुपये भाजपा से लिए थे। ऐसे में उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिससे शर्मा की हकीकत आम जनता तक पहुंच सके।
सीटों में फेरबदल के आरोप
पटेल ने उदाहरण देते हुए कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में वडोदरा सीट से आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार का नाम चल रहा था तो शर्मा ने वहां भाजपा से सांठगांठ कर एक दांतों के चिकित्सक को टिकट दे दिया। जिसकी जमानत जब्त हो गई है। पटेल ने कहा, मानसा सीट से मुझे टिकट देने के लिए शर्मा ने दस करोड़ रुपये मांगे और कहा कि भाजपा के लोग उनकी पसंद का टिकट देने के लिए दस करोड़ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैने पैसे नहीं दिए तो शर्मा ने मेरा टिकट काट कर अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया।