Rajasthan Polls: मेवाड़-वागड़ के इन प्रत्याशियों की हैं दो-दो पत्नियां, जमकर कर रहीं प्रचार
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है और कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य तमाम प्रत्याशी और उनके परिजन दिन-रात एक कर अपने समर्थन में मतदाताओं को जोड़ने में जुटे हैं। मेवाड़ और वागड़ अंचल में उदयपुर के अलावा राजसमंद चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इनकी 28 विधानसभा सीटों में छह पर सात ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जिनकी दो-दो पत्नियां है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:52 PM (IST)
सुभाष शर्मा, उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है और कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य तमाम प्रत्याशी और उनके परिजन दिन-रात एक कर अपने समर्थन में मतदाताओं को जोड़ने में जुटे हैं। दक्षिणी राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ अंचल में सात प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनकी दो-दो पत्नियां है और वह उनके लिए प्रचार में जुटी हैं।
इन सात प्रत्याशियों की दो-दो पत्नियां
मेवाड़ और वागड़ अंचल में उदयपुर के अलावा राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इनकी 28 विधानसभा सीटों में छह पर सात ऐसे प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी दो-दो पत्नियां है। प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा-कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की दो-दो पत्नियां हैं। इन प्रत्याशियों की दोनों पत्नियों ने हाल ही में करवा चौथ का पर्व भी उल्लास से मनाया।
नामांकन पत्र भरे जाने पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी दो-दो पत्नियां का जिक्र किया है। उनकी पत्नियां अब चुनाव प्रचार में भी जुटी हुई हैं। उनमें उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी, खेरवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. दयाराम परमार के अलावा झाड़ोल से कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल दरांगी शामिल हैं। जिनकी दोनों पत्नियां चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: 'देश पर विपदा के समय कोई इटली चला जाता है, कोई जयपुर आ जाता है' योगी आदित्यनाथ का सोनिया गांधी पर सीधा हमलाइसके अलावा प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के हेमंत मीणा तथा कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मीणा की दोनों पत्नियां जनता के बीच जाकर अपने-अपने पति के पक्ष में समर्थन मांग रही हैं। ये तीनों विधानसभा क्षेत्र मेवाड़ अंचल में आते हैं।
(कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा फोटो- @RamlalMeenaINC)वागड़ अंचल में शामिल बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्र मीणा तथा घाटोल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा की भी दो-दो पत्नियां हैं।