'विपक्ष में सब याद है, सत्ता में रहते कुछ नहीं किया' प्रह्लाद जोशी का जाति जनगणना प्रस्ताव पर कांग्रेस पर वार
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जाति जनगणना प्रस्ताव को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर हमला किया। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा केंद्र की सत्ता में आने के बाद राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराने के प्रस्ताव पर मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में रहती है तो उसे सब याद रहता है अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने इसपर कुछ नहीं किया।
By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 10 Oct 2023 11:28 AM (IST)
एएनआई, भरतपुर। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जाति जनगणना प्रस्ताव को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर हमला किया। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा केंद्र की सत्ता में आने के बाद राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराने के प्रस्ताव पर मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही होती है तो उसे सब कुछ याद रहता है, अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की।
मंत्री जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "कांग्रेस की सरकार दस साल तक केंद्र में थी। राहुल गांधी को सब कुछ याद आता है जब उनकी पार्टी विपक्ष में होती है। उनके पिता और उनकी दादी सभी सत्ता में थे। उन्हें अब जाति जनगणना का मुद्दा याद आ रहा है।"
कांग्रेस कार्य समिति ने जाति जनगणना का समर्थन किया
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने सर्वसम्मति से देश में जाति जनगणना के विचार का समर्थन किया है। उन्होंने इसे एक प्रगतिशील और शक्तिशाली कदम बताया। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों का मानना है कि जाति जनगणना बहुत महत्वपूर्ण कदम है।पीएम जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने देश भर में जाति सर्वेक्षण नहीं कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सर्वेक्षण से बचने के लिए ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपना रहे हैं। सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पीएम जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं। हमारे 4 में से 3 सीएम ओबीसी वर्ग से हैं। बीजेपी के 10 मुख्यमंत्रियों में से केवल एक मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से है। बीजेपी के कितने मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं? प्रधानमंत्री ओबीसी के लिए काम नहीं करते बल्कि उन्हें मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए काम करते हैं।"राजस्थान सरकार बिहार की तरह जाति जनगणना करेगी- अशोक गहलोत
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए घोषणा की थी कि उनकी सरकार बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना करेगी। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता में आती है, तो बिहार की तरह ही राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी।
बता दें कि बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट 2 अक्टूबर को जारी कर दी। इसके बाद से ही जाति आधारित सर्वेक्षण की मांग तेज हो गई है।ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या हुई 11, कई घायलों का इलाज जारी