'मैं मर जाऊंगा, लेकिन...', कांग्रेस और BRS में शामिल होने पर ऐसा क्यों बोले BJP से निलंबित विधायक टी राजा
बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने बड़ा बयान दिया है। विधायक टी राजा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस या फिर बीआरएस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में रहेंगे या फिर राजनीति ही छोड़ देंगे लेकिन कभी भी कांग्रेस और बीआरएस में शामिल नहीं होंगे। साथ ही विधायक ने उम्मीद जताई कि BJP जल्द ही उनके निलंबन को रद्द कर देगी।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 29 Aug 2023 04:21 PM (IST)
हैदराबाद, एजेंसी। बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने बड़ा बयान दिया है। विधायक टी राजा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस या फिर बीआरएस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में रहेंगे या फिर राजनीति ही छोड़ देंगे, लेकिन कभी भी कांग्रेस और बीआरएस में शामिल नहीं होंगे।
'मैं मर भी जाऊं, लेकिन कांग्रेस-BRS में नहीं जाऊंगा'
विधायक टी राजा ने कहा कि अगर मैं जिंदा हूं या मर भी जाऊं, लेकिन कांग्रेस और बीआरएस जैसे दलों में नहीं जाऊंगा। उन्होंने खुद को हिंदूवादी नेता बताया और कहा कि मैं सिर्फ बीजेपी में ही रहूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वे राजनीति ही छोड़ देंगे और हिंदू राष्ट्र के लिए काम करेंगे।
विधायक टी राजा का दावा- BJP के टिकट से ही चुनाव लड़ूंगा
साथ ही विधायक टी राजा ने उम्मीद जताई कि BJP जल्द ही उनके निलंबन को रद्द कर देगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वे बीजेपी के टिकट पर गोशामहल विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। टी राजा ने यह भी दावा किया कि उनके साथ पार्टी के कई नेता हैं और मैं सही समय का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करेंगे।
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्प्णी
बता दें कि विधायक टी राजा ने पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्प्णी की थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और उनकी गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि, बाद में भाजपा ने विधायक टी राजा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उनके खिलाफ पीडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में जेल भेज दिया गया था।इस साल होने हैं तेलंगाना में विधानसभा चुनाव
पुलिस की मानें तो विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 101 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 18 सांप्रदायिक मामलों में उनका नाम शामिल है। हालांकि, भाजपा ने अभी तक टी राजा के निलंबन को वापस नहीं लिया है, लेकिन टी राजा अभी भी खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बताते हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने हैं। बीआरएस ने विधानसभा चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।