Move to Jagran APP

Telangana: 400 का सिलेंडर, किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में वृद्धि सहित कई वादे, KCR ने घोषणापत्र किया जारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया। केसीआर ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बीपीएल परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। साथ ही प्रीमियम का खर्चा सरकार ही उठाएगी। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 06:04 PM (IST)
Hero Image
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फोटो: @BRSparty)
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने रविवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया। बीआरएस ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में बढ़ोतरी, 'रायतू बंधु' निवेश सहायता योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में वृद्धि और 400 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने सहित कई वादे किए हैं।

केसीआर ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बीपीएल परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा। साथ ही प्रीमियम का खर्चा सरकार ही उठाएगी।

यह भी पढ़ें: BRS ने चुनाव के लिए नियुक्त किए 54 प्रभारी, केटी रामा राव ने दिए जरूरी दिशानिर्देश

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अगले पांच सालों में 2016 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह की जाएगी। सत्ता में लौटने पर पहले साल ही इसे बढ़ाकर 3016 रुपये और फिर अगले चार सालों में 5000 रुपये तक कर दिया जाएगा।

घोषणापत्र के अहम वादे

  • दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन आने वाले पांच वर्षों में 4,016 रुपये से बढ़ाकर 6,016 रुपये की जाएगी।
  • 'रायतू बंधु' योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ 10,000 रुपये मिलते हैं, जिसे अगले पांच सालों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये किया जाएगा।
  • 'पात्र लाभार्थियों' को 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।
  • आरोग्य श्री स्वास्थ्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंचा BRS का प्रतिनिधिमंडल, मिलते जुलते चुनाव चिन्ह को लेकर जताया विरोध; समाधान का किया अनुरोध

घोषणापत्र जारी करने से पहले केसीआर ने कहा कि उनकी सरकार ने 90 फीसद कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं, हालांकि पिछले चुनावों के घोषणापत्र में उनका जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि सत्ता में वापसी के बाद सभी आवासीय जूनियर कॉलेजों को आवासीय डिग्री कॉलेजों में तब्दील किया जाएगा।