Telangana Polls: फ्री वाईफाई, 500 रुपये में सिलेंडर सहित कई वादे; खरगे ने कांग्रेस का घोषणापत्र किया जारी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। खरगे ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र अभय हस्तम जारी करते हुए कहा कि हमने कर्नाटक में गारंटी दी है और उन्हें अब लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम तेलंगाना को दी गई सभी छह गारंटियों को लागू करेंगे।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 07:07 PM (IST)
पीटीआई, हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में छह गारंटियों सहित अनेक घोषणाएं शामिल हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र 'अभय हस्तम' जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों का रुख है कि 'चाहे जो हो' कांग्रेस को सत्ता में लाया जाए।
कांग्रेस की घोषणाएं
- महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये
- किसानों को सालाना 15,000 रुपये की मदद
- घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- कॉलेज छात्रों को 5 लाख रुपये
- 4,000 रुपये मासिक पेंशन
बकौल एजेंसी, कांग्रेस की छह गारंटियों में 30 नवंबर के चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है।
रायथू भरोसा के तहत कांग्रेस ने सालाना किसानों को 15,000 रुपये की सहायता देने का वादा किया। वहीं, खेतों में काम करने वाले मजदूरों को 12,000 रुपये दिए जाएंगे। चेयुथा के तहत पात्र लाभार्थियों को 4,000 रुपये सामाजिक पेंशन और 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।
यह भी पढ़ें: चिदंबरम के बहाने कविता का गांधी परिवार पर कटाक्ष, बोलीं- तेलंगाना के लोग कभी नहीं करेंगे माफ