Move to Jagran APP

Telangana Election 2023: तेलंगाना के लिए आज हो सकती है चुनावी कार्यक्रम की घोषणा, EC करेगा तारीख का एलान

Election Commission चुनाव आयोग सोमवार दोपहर यानी आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। इलेक्शन कमिशन इन तारीखों की घोषणा दोपहर12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा। इस घोषणा में पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों का एलान किया जाएगा। साल 2023 के अंत में पांच राज्यों- राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 09 Oct 2023 08:08 AM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग सोमवार दोपहर तेलंगाना के लिए करेगा चुनाव तारीख की घोषणा
पीटीआई, तेलंगाना।  Election Commission: चुनाव आयोग सोमवार दोपहर यानी आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। इलेक्शन कमिशन इन तारीखों की घोषणा दोपहर12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा। इस घोषणा में  पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों का एलान किया जाएगा। साल 2023 के अंत में पांच राज्यों-  राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं।

इससे पहले, छह अक्टूबर को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की अहम बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त, जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद थे।

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था। 

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज, दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कब होगा विधानसभा चुनाव? EC आज करेगा तारीखों का एलान