Telangana: मुख्यमंत्री KCR प्रचार को तैयार, 41 रैलियां करेंगे संबोधित; 15 अक्टूबर को जारी होगा BRS का घोषणापत्र
विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। भारत राष्ट्र समिति प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी प्रचार के लिए तैयार हो चुके हैं। वह 15 अक्टूबर को सिद्दीपेट जिले के हस्नाबाद में चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। बीआरएस ने मंगलवार देररात मुख्यमंत्री केसीआर का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:59 PM (IST)
पीटीआई, हैदराबाद। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) भी प्रचार के लिए तैयार हो चुके हैं। वह 15 अक्टूबर को सिद्दीपेट जिले के हस्नाबाद में चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
केसीआर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रचार अभियान के दौरान वह 41 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: KCR 15 अक्टूबर को तेलंगाना भवन में पार्टी विधायक उम्मीदवारों के साथ करेंगे बैठक
बीआरएस का चुनावी कार्यक्रम
बीआरएस ने मंगलवार देररात मुख्यमंत्री केसीआर का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार, राव 16 अक्टूबर को जनगांव और भुवनगिरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 17 अक्टूबर को सिरसिल्ला और सिद्दीपेट में चुनावी बैठकों में शामिल होंगे।
- केसीआर 18 अक्टूबर को जडचेरला और मेडचल में भी दो बैठकों में भाग लेंगे।
- 26 अक्टूबर को वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और उनका अभियान नौ नवंबर तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में किसानों को मिलेगी राहत, केसीआर सरकार अगले महीने दे सकती है रायथु बंधु सहायता का पैसा