Telangana Election: 'अगर सोनिया गांधी ने मदद नहीं की होती तो तेलंगाना नहीं बनता', KCR सरकार पर जमकर बरसे राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2004 में तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी ने तेलंगाना की मदद नहीं की होती तो तेलंगाना कभी अलग राज्य नहीं बनता।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 20 Oct 2023 06:39 PM (IST)
पीटीआई, हैदराबाद। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2004 में तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी ने तेलंगाना की मदद नहीं की होती, तो तेलंगाना कभी अलग राज्य नहीं बनता।
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना की पूरी मदद नहीं की होती, तो तेलंगाना बनता ही नहीं। सोनिया गांधी जनता का राज वाला तेलंगाना बनाना चाहती थी।
राहुल गांधी ने केसीआर सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने केसीआर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को लगा था कि तेलंगाना में जनता की आवाज सुनाई देगी। आपने सोचा था कि यहां जनता का राज होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केसीआर ने पिछले 10 वर्षों से लोगों का पैसा लूटा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम आपके लूटे हुए पैसे वापस कर देंगे।भाजपा के कई नेता कांग्रेस में आना चाहतेः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, और कांग्रेस में आने के लिए कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बॉलीवुड एक्टर की तरह हैं।राहुल गांधी ने कहा,
तेलंगाना में लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। पहले भाजपा नेता यहां बॉलीवुड हीरो की तरह घूमते नजर आते थे। आज भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कतार में लगे हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं शामिल करना चाहते हैं।