Telangana: 'आप तो कॉपी कर रहे हैं...' दलितों को 12 लाख की सहायता देने के कांंग्रेस के वादे पर भड़के ओवैसी
कांग्रेस द्वारा तेलंगाना में दलितों को 12 लाख रुपये की सहायता के चुनावी वादे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर पहले से ही 10 लाख रुपये दे रहे हैं और कांग्रेस सिर्फ दो लाख रुपये बढ़ाने की बात कर रहे हैं। केसीआर ने ही दलितों के लिए योजना लाई है। कांग्रेस सिर्फ नकल कर रही हैं।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 28 Aug 2023 03:42 PM (IST)
हैदराबाद, एएनआई। Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वे मतदाताओं को लुभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके लिए लोकलुभावन वादे भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) ने एलान किया कि अगर वह सत्ता में आती है तो दलितों को 12 लाख रुपये की सहायता देगी। कांग्रेस की इस घोषणा पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस द्वारा तेलंगाना में एससी/एसटी परिवारों को 12 लाख रुपये की सहायता के चुनावी वादे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पहले से ही 10 लाख रुपये दे रहे हैं और वे (कांग्रेस) सिर्फ 2 लाख रुपये बढ़ाने की बात कर रहे हैं।
#WATCH | On the poll promise of Rs 12 Lakhs aid to SC/ST families in Telangana by Congress, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "Already CM of Telangana, K. Chandrashekhar Rao (KCR) is giving Rs 10 Lakhs and they (Congress) are just talking about increasing Rs 2 Lakhs. KCR is the… pic.twitter.com/VqctAe0Irs
— ANI (@ANI) August 28, 2023
'कांग्रेस सिर्फ नकल कर रही है'
ओवैसी ने कहा कि केसीआर वही हैं, जो दलितों के लिए योजना लाए थे। वे (कांग्रेस) सिर्फ नकल कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि नकल करने के लिए भी आपको बुद्धिमान होने की जरूरत है।केसीआर ने 21 अगस्त को जारी की पहली लिस्ट
गौरतलब है कि केसीआर ने 21 अगस्त को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि वे 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। केसीआर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के साथ उनकी दोस्ती जारी रहेगी।