Move to Jagran APP

Telangana Election 2023: 10 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान, 375 कंपनियां की तैनात; तीन को आएगा चुनाव परिणाम

Telangana Election 2023 तेलंगाना चुनाव में 35655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियों की तैनाती की गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
Telangana Election 2023: तेलंगाना में 119 सीटों पर आज मतदान होगा और तीन को चुनाव परिणाम आएगा
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में 3.26 करोड़ मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 2290 उम्मीदवार राज्य के चुनावी रण में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है तो कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा दम लगा दिया है। आगामी तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम के साथ ही तेलंगाना का चुनाव परिणाम आएगा।तेलंगाना में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

375 कंपनियों की तैनाती

35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों, अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियों की तैनाती की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के 23,500 होमगा‌र्ड्स भी ड्यूटी करेंगे।

महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक

तेलंगाना में कुल मिलाकर तीन करोड़ 26 लाख दो हजार 799 मतदाता हैं। इनमें 1.62 करोड़ पुरुष, 1.63 करोड़ महिला और 2676 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 15,406 सर्विस मतदाता और 2944 एनआरआइ मतदाता हैं। यहां 9.99 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। इस बार 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पुलिस उपायुक्त समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नकद जब्ती मामले को कमजोर करने की कोशिश करने पर चुनाव आयोग ने बुधवार को तेलंगाना पुलिस के उपायुक्त समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि पुलिस कर्मियों ने मोबाइल फोन, चेक बुक समेत 18 लाख की नकदी जब्तीकरण मामले में जांच को भटकाने की कोशिश की।

बीआरएस उम्मीदवार के आत्महत्याकी धमकी पर ईसी ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने बीआरएस उम्मीदवार पी. कौशिक रेड्डी द्वारा मतदाताओं को चुनाव हारने पर परिवार संग आत्महत्या करने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने करीमनगर जिले के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को बीआरएस उम्मीदवार ने एक रैली में कहा था कि वह जीतते हैं तो चार दिसंबर को विजय जुलूस निकाला जाएगा और हारने पर उनका अंतिम संस्कार जुलूस होगा।