Telangana Election 2023: कांग्रेस और BJP पर जमकर बरसीं BRS MLC कविता, कहा- लोगों को गुमराह कर रही पार्टियां
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी कविता ने तेलंगाना की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए सिर्फ झूठे वादे किए हैं। गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर पार्टियां विपक्षी दलों पर हमलावर हो रही है।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 29 Aug 2023 02:51 PM (IST)
कमारेड्डी, एएनआई। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी उपलब्धि गिनाने में जुटी हुई है। साथ ही, पार्टियां विपक्षी दलों की खामियां भी गिना रही है।
इसी बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी कविता ने तेलंगाना की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए सिर्फ झूठे वादे किए हैं।
झूठे वादे से कर रही गुमराह
एमएलसी कविता ने कहा, "राज्य ने दो बड़ी पार्टियों की दो सार्वजनिक बैठकें देखीं। एक तो कांग्रेस पार्टी ने दलितों के प्रति प्यार दिखाया और एससी/एसटी घोषणा बैठक का आयोजन किया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने रायथु भरोसा बैठक का आयोजन किया है। इससे पता चलता है कि विपक्ष चुनाव से पहले झूठे वादों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।"केसीआर ने सभी वर्गों के लिए किया काम
कविता ने कहा, "कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है, लेकिन उसने दलितों की गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया।" उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। वह दलित, गरीब, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़ी और कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं।
हमारी योजनाओं को दोहरा रही कांग्रेस
कविता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लगा कि यहां की जनता इन नेताओं के झूठे वादों पर विश्वास नहीं करेंगे और इसलिए वह बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर आए। खरगे ने भी वहीं घोषणाएं की, जो हम पहले से ही कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "हम पहले से ही दलित बंधु के तौर पर 10 लाख रुपये दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने 12 लाख देने की बात कही है। हम पहले से ही पेंशन के तौर पर 2000 रुपये दे रहे हैं, तो उन्होंने घोषणा की है कि वे 4000 रुपये देंगे। कांग्रेस को दलितों या गरीबों से कोई प्यार नहीं है।"