Telangana Election: कांग्रेस को सताया MLA की खरीद फरोख्त का डर! बहुमत न मिलने पर विधायक जाएंगे कर्नाटक; होटल के बाहर खड़ी की बसें
हैदाबाद (Telangana Election Result 2023 ) स्थित ताज कृष्णा होटल में बसें खड़ी की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई तो इन सभी विधायकों को बसों के जरिए कर्नाटक भेजा जा सकता है। (election news live) भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस गठबंधन ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बनाया हुआ है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 03 Dec 2023 01:47 PM (IST)
एएनआई, तेलंगाना। Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीआरएस पर अपनी बढ़त बनाई हुई है।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस गठबंधन ने यहां 65 सीटों पर बढ़त बनाया हुए है। वहीं, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) महज 40 सीटों पर आगे है। वहीं, भाजपा का राज्य में कमल खिलता नहीं दिख रहा है। यहां BJP केवल 9 सीटों पर और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 4 सीटों पर बढ़त हासिल है।
हैदाबाद स्थित ताज कृष्णा होटल के बाहर क्यों खड़ी बसें?
इस बीच हैदाबाद स्थित ताज कृष्णा होटल में बसें खड़ी की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई तो इन सभी विधायकों को बसों के जरिए कर्नाटक भेजा जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी बीआरएस कांग्रेस विधायकों को अपने कब्जे में करने की कोशिश कर सकती है।हैदराबाद के ताज कृष्णा में खड़ी बसों पर, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, किरण कुमार चमाला ने ANI से कहा, 'आप सभी केसीआर के स्टाइल को जानते हैं, अवैध शिकार उनका मुख्य एजेंडा है। इसलिए हमने कुछ माप लिए हैं, लेकिन आज परिणाम देखने के बाद,ऐसी गतिविधि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कम से कम हमारे पास 80 से अधिक सीटें होंगी... सब कुछ ठीक है। हम आज बहुत खुश हैं।'
#WATCH | | On buses stationed at Hyderabad's Taj Krishna, Telangana Pradesh Congress Committee Vice President, Kiran Kumar Chamala says, "You all know KCR style of functioning, poaching is his main agenda. So we have taken some measurements, but after seeing the result today, the… https://t.co/7YcpjXFj5f pic.twitter.com/fGJxMXXOBN
— ANI (@ANI) December 3, 2023