Move to Jagran APP

UP Election 2017: राहुल गांधी का वादा, सरकार बनते ही दूर कर देंगे यूपी की बेरोजगारी

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। सरकार बनते ही इसके लिए बहुत काम किया जाएगा। हमको भरोसा है कि हम जल्दी ही बेरोजगारी को दूर कर लेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 05 Mar 2017 06:01 PM (IST)
Hero Image
UP Election 2017: राहुल गांधी का वादा, सरकार बनते ही दूर कर देंगे यूपी की बेरोजगारी
सोनभद्र (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बेहद तीखे तेवर में प्रचार मैदान में उतरे हैं। मतदान के सातवें चरण में तूफानी प्रचार पर उतरे राहुल गांधी ने आज सोनभद्र के दुद्धी में चुनावी सभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। सरकार बनते ही इसके लिए बहुत काम किया जाएगा। हमको भरोसा है कि हम जल्दी ही बेरोजगारी को दूर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां का किसान बेहाल है। वह अपना आलू बेचता तो दो रुपये में है लेकिन खरीदता है दस रुपये में। 
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अमीरोंं की पार्टी है भाजपा ने अब तक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर मैं खुद पीएम से मिला लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ।
पीएम मोदी जनता से कोरे वादे कर रहे हैं। इनसे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर यूपी में सरकार बनी तो हर जनपद में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे जिससे यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए अन्य जनपदों में न जाना पड़े। कहा कि दुद्धी को जिला बनाने को लिए पहल मैं करूंगा।