Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब फोन का झंझट खत्म! जबरदस्त है सिम के साथ काम करने वाली ये Best Smartwatch और प्राइज है बेहद कम

इन दिनों Sim Card Smartwatch काफी फेमस हैं। इनमें आप कॉलिंग वीडियो कॉलिंग गेमिंग मैसेज जैसे कई काम कर सकते हैं। इन स्मार्टवॉच का डिजाइन भी काफी शानदार होता है। यहां आपको एक से बढ़कर एक सिम कार्ड स्मार्टवॉच मिल जाएंगी जिन्हें आप अमेजन से बेहद कम दामों पर खरीद सकते हैं और इन्हें खरीदते वक्त इन पर अच्छी-खासी बचत भी कर सकते हैं।

By Ruchi Jha Edited By: Ruchi Jha Updated: Tue, 20 Aug 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
Best Sim Card Smartwatch / बेस्ट सिम कार्ड स्मार्टवॉच

इन दिनों फोन के साथ-साथ मिनी फोन की डिमांड भी काफी बढ़ रही है। दरअसल, हम Android Smartwatch की बात कर रहे हैं। अब एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्टवॉच एक तरह से मिनी फोन ही तो होते हैं। ये स्मार्टवॉच सिम कार्ड के साथ काम करते हैं, जिससे आप इसमें कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं। आप इन स्मार्टवॉच में गेमिंग कर सकते हैं, इससे किसी को मैसेज भेज सकते हैं। अब ये फोन वाली खूबियां स्मार्टवॉच में मिलेगी, तो हुआ ना मिनी फोन? तो अगर आप भी अपने लिए ये मिनी फोन खरीदना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए और अभी घर बैठे इसे अमेजन से मंगवा लीजिए।

ये 4g Smart Watch कई एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। आपको इन स्मार्टवॉच में कई कलर ऑप्शन और डिजाइन मिल जाएंगे। इन सिम कार्ड स्मार्टवॉच को आप अपने बच्चों के लिए भी खरीद सकते हैं, जिससे आप कभी भी किसी भी समय अपने बच्चे से कॉल या फिर वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। ये स्मार्टवॉच आपकी सेहत का भी ध्यान रखते हैं। ये आपकी हेल्थ और स्पोर्ट्स एक्टिविटी की जानकारी आपको देते हैं। ये स्मार्टवॉच मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिससे आप वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं।

बेस्ट सिम कार्ड स्मार्टवॉच (Best Sim Card Smartwatch) के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

यहां टॉप ब्रांड्स के Smartwatch को लिस्ट किया गया है, जो सिम कार्ड के साथ काम करते हैं। इस स्मार्टवॉच को यूजर्स ने काफी अच्छी रेटिंग दी है, जिसके अनुसार आप भी अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इन स्मार्टवॉच पर लगभग 2 से 5 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं और इसे घर बैठे फ्री डिलीवरी पर मंगवा सकते हैं।

1. Sekyo Carepal Pro 4G Smart watch

सेक्यो की यह किड्स स्मार्टवॉच कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में आप सिम कार्ड लगा सकते हैं, जिसके बाद आप इसमें एचडी वीडियो और फोन कॉलिंग कर सकते हैं। बच्चों की सेफ्टी के लिए यह स्मार्टवॉच काफी बढ़िया है। इस स्मार्टवॉच में LBS टेक्नोलॉजी भी होती है, जिससे आप अपने बच्चों की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसमें क्लास मोड और अननोन कॉलिंग रिजेक्शन मोड भी होता है, जिसका इस्तेमाल कर माता-पिता अपने बच्चों को अनजान कॉल उठाने से रोक सकते हैं।

यहां क्लिक करें

इस स्मार्टवॉच में रोमीटो मॉनिटरिंग और SOS अलार्म बटन भी होता है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की तस्वीर दूर से क्लिक कर सकते हैं और बच्चों को बिना पता लगे उनकी आवाज भी सुन सकते हैं। अगर आपका बच्चा आपकी कॉल का जवाब नहीं दे रहा है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच में एयरटेल, VI और जियो की सिम लगा सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया होता है और यह पानी में खराब भी नहीं होता है। Sekyo Best Smartwatch Price: Rs 4760.

सेक्यो स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - सेक्यो
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - स्मार्टवॉच
  • कलर - ग्रे
  • डिस्प्ले कलर - ब्लैक
  • विशेष सुविधा - वीडियो कॉल, कैमरा, जीपीएस
  • बैटरी पॉवर - 600 मिलीएम्प घंटे
  • कनेक्टिविटी - वाई-फाई, ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • लोकेशन ट्रैकिंग
  • क्लास मोड
  • एचडी कॉल-वीडियो कॉल

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

2. SE HUB Premium S8 Ultra Smart Watch for Men

सी हब का यह स्मार्टवॉच भी काफी बढ़िया है। यह 1.96 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आप अपने मैसेज एक नजर में देख सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 4G सिम कार्ड के साथ आता है, जिससे आप एचडी क्वालिटी में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आप अपने हार्ड बीट, कदम, दूरी, कैलोरी बर्न और नींद को ट्रैक कर सकते हैं।

यहां क्लिक करें

इस स्मार्टवॉच के साथ आपको 2 बैंड मिलते हैं, जिसमें एक नारंगी और एक ब्लैक बैंड आता है। आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से बदल-बदल कर पहन सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच में म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इसमें अन्य फीचर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया होता है, जिसे आप घंटो बिना चार्जिंग के इस्तेमाल कर सकते हैं। SE HUB Android Smartwatch Price: Rs 4,099.

सी हब स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - सी हब
  • विशेष सुविधा - साइकिल ट्रैकिंग
  • मेमोरी - 16GB
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ
  • डिस्प्ले - 1.96 इंच

क्यों खरीदें?

  • पॉवरफुल बैटरी बैकअप
  • ब्लूटूथ कॉलिंग
  • स्टाइलिश

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

3. Fire-Boltt 4G Pro Volte Smart Watch for Women

फायर-बोल्ट का यह स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है। ब्लैक कलर का यह स्मार्टवॉच लड़कियां और लड़के दोनों पहन सकते हैं। अपनी कलाई पर बांद इस स्मार्टवॉच में आप वॉयस कॉल का आनंद उठा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 4G नैनो-सिम नेटवर्क के साथ आता है, जिससे आप कहीं भी बिना रुकावट कॉलिंग कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड मिलता है, जिससे आप अपनी स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

यहां क्लिक करें

यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट होता है, तो आप इसे पहनकर पानी में भी जा सकते हैं। इसकी बैटरी पॉवर भी कमाल की होती है, जिससे आप इसे पूरे दिन बिना रुकावट इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह स्मार्टवॉच अमेजन पर बेहद कम कीमत पर मिल जाएगा और आप इसे खरीदते वक्त इस 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत भी कर सकते हैं। Fire-Boltt 4G Smart Watch Price: Rs 2,999.

फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - फायर-बोल्ट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - स्मार्टवॉच
  • मेमोरी - 128MB
  • विशेष सुविधा - ट्रिपल नेटवर्क 4G, कॉलिंग,
  • कनेक्टिविटी - सेलुलर, ब्लूटूथ, वाई-फाई

क्यों खरीदें?

  • पॉवरफुल बैटरी बैकअप
  • 4G नैनो-सिम नेटवर्क
  • स्टाइलिश और लाइटवेट

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

और पढ़ें: बेस्ट नॉइज़ कलरफिट स्मार्टवॉच (Best Noise Colorfit Smart Watch) के अधिक ऑप्शन देखें

4. IMOO Watch Phone Z1 Kids Smartwatch

बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए इस स्मार्टवॉच को डिजाइन किया गया है। आप भी इस स्मार्टवॉच को अमेजन से घर बैठे मंगवा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच सिम कार्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसकी मदद से आप एचडी क्वालिटी में वीडियो और फोन कॉलिंग कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आप चैटिंग भी कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के 2MP वाइड एंगल कैमरा के साथ माता-पिता ने केवल बच्चों को बल्कि उनके आस-पास की चीजों को भी आसानी से देख सकते हैं।

यहां क्लिक करें

इस स्मार्टवॉच में रियल-टाइम लोकेशन फीचर भी होता है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की लोकेशन का आसानी से पता सकते हैं और वह कहां-कहां जा रहे हैं इसके बारे में पता लगा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ होता है, तो बरसात के मौसम में भी यह खराब नहीं होता है। इसका बैटरी बैकअप भी कमाल का होता है, जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर किया जा सकता है। आप चाहे तो इस स्मार्टवॉच को किसी बच्चे को गिफ्ट भी कर सकते हैं। IMOO Android Smartwatch Price: Rs 7,990.

बेस्ट स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - IMOO
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड, AIOS
  • मेमोरी - 128MB
  • विशेष सुविधा - एक्सेलेरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकर,
  • बैटरी पॉवर - 740 मिलीएम्प घंटे
  • कनेक्टिविटी - सेलुलर, वाई-फाई, यूएसबी

क्यों खरीदें?

  • एचडी वीडियो कॉलिंग
  • रियल टाइम लोकेशन ट्रैकर
  • वाटरप्रूफ

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

5. PDS Enterprise Ultra C90 4g Smart Watch

यह स्मार्टवॉच भी काफी बढ़िया क्वालिटी का है। इस स्मार्टवॉच की स्क्रीन काफी बड़ी होती है, जिससे आप इसमें मैसेज आसानी से देख सकते हैं। यह स्मार्टवॉच सिम कार्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से आप एचडी कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस वॉच में आप ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते हैं।

यहां क्लिक करें

इसमें आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं। इस बैंड नारंगी कलर में आता है। इस स्मार्टवॉच को आप अपने फोन से कनेक्ट कर अन्य फीचर्स का आनंद भी ले सकते हैं। आप इसे अमेजन से बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे खरीदते वक्त आप इस लगभग 1 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। Sim Card Smartwatch Price: Rs 6,199.

स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - PDS Enterprise
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • मेमोरी - 64GB
  • विशेष सुविधा - अलार्म वॉच
  • बैटरी पॉवर - 450 मिलीएम्प घंटे
  • कनेक्टिविटी - सेलुलर

क्यों खरीदें?

  • पॉवरफुल बैटरी बैकअप
  • स्टाइलिश
  • सिम कार्ड से चलने वाला

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

बेस्ट सिम कार्ड स्मार्टवॉच के अधिक ऑप्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ: Best Sim Card Smartwatch से जुड़े सवाल

1. क्या स्मार्टवॉच में सिम लगा सकते हैं?

हां, इन दिनों स्मार्टवॉच कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। कुछ स्मार्टवॉच में सिम स्लॉट मिलती है, जिसमें सिम लगाई जा सकती हैं।

2. किस स्मार्टवॉच में सिम लगती है?

फायर बोल्ड ड्रीम स्मार्टवॉच में सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप एचडी क्वालिटी में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

3. क्या हम स्मार्टवॉच से कॉलिंग कर सकते हैं?

हां, आप स्मार्टवॉच की मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके वॉच में सिम स्लॉट है, तो आप सिम कार्ड की मदद से भी कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

4. क्या स्मार्टवॉच बिना फोन के काम करती है?

बिल्कुल आप बिना फोन को कनेक्ट किए स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप कुछ फीचर्स को बिना फोन से कनेक्ट किए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।