Best Woofer Vs Subwoofer: क्या वूफर दे पायेगा सबवूफर को टक्कर? फीचर्स और कीमत के आधार पर जान लें अंतर
Best Woofer Vs Subwoofer- इस लेख में Woofer और Subwoofer की जानकारी दी जा रही है कि फीचर्स और कीमत के मामले में कौन-किससे आगे है। ऐसे में अगर आप अपने लिए इनमें से किसी बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके काफी काम आएगा।
By SonaliEdited By: SonaliUpdated: Thu, 27 Apr 2023 06:39 PM (IST)
Best Woofer Vs Subwoofer: साउंड को बेहतरीन और स्मूद बनाने के लिए Best Woofer और Best Subwoofer दोनों ही काम आते हैं जिससे ज्यादा पंची और हाई बास साउंड मिलती है लेकिन दोनों में से सबसे बेहतरीन विकल्प कौन-सा है? यह सवाल सबके दिमाग में आता है। ऐसे में यहां फीचर्स और कीमत के आधार पर दोनों के बीच का अंतर बताया जा रहा है।
बता दें कि Bluetooth Woofer और Subwoofer दोनों के ही फीचर्स लाजवाब हैं। हालांकि सबसे बेहतरीन बास क्वालिटी के मामले में सबवूफर आगे होते हैं। वही प्राइस रेंज के हिसाब से इन दोनों के ही फीचर्स एडवांस होते रहते हैं। दोनों से ही जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है।
Best Woofer Vs Subwoofer: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
गेमिंग से लेकर म्यूजिक सुनने तक के लिए Bluetooth Woofer और Subwoofer एंटरटेनमेंट का एक बढ़िया जरिया है। नीचे इनके कुछ विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप अपने बजट और पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।JBL Cs790Chi 390W Wired Woofer
पेटेंट प्लस वनवूफर कोन तकनीक के साथ आ रहा Woofer से जबरदस्त साउंड इफेक्ट लिए होता है। इससे काफी डीप और क्लियर बास मिलता है।
इस वायर्ड Best Woofer की खरीदी पर 1 साल की वारंटी आती है। JBL Woofer Price: Rs 5,576.
Yamaha HS8S - Powered Studio Subwoofer
दिखने में बेहद ही स्टाइलिश Subwoofer में लो कट स्विच, लो कट कंट्रोल (80-120Hz) हाई कट कंट्रोल (80-120Hz) जैसी विशेष सुविधाएं आती हैं। Best Subwoofer साउंड क्वालिटी को काफी ज्यादा बेहतर कर है इसका बास काफी पंची है। Yamaha Subwoofer Price: Rs 43,999.