Move to Jagran APP

'चुनाव जीतने के लिए मेरी मूवी की जरूरत नहीं', फिल्म Article 370 को लेकर क्या बोले निर्देशक आदित्य धर

निर्देशक-निर्माता आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 इन दिनों सुर्खियों में है। निर्देशक-निर्माता आदित्य धर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उन्हें वोट पाने के लिए हमारी आवश्यकता है। इस फिल्म को बनाने का इरादा अच्छा है। मैं हर तरह के विवादों के लिए तैयार हूं। दर्शकों को पता होता है कि कौन सी प्रापगेंडा फिल्म है कौन सी नहीं।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:50 AM (IST)
Hero Image
फिल्म आर्टिकल 370 और इससे जुड़े विवादों पर आदित्य धर ने प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
जेएनएन,मुंबई। देश से जुड़े कुछ मुद्दों पर बनी फिल्में अक्सर रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ जाती हैं। निर्देशक-निर्माता आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 भी इन दिनों सुर्खियों में है।

पांच अगस्त साल 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। इसी ऐतिहासिक घटना के पीछे की कहानी आदित्य अपनी फिल्म में लेकर आ रहे हैं।

सरकार को चुनाव जीतने के लिए मेरी फिल्म की जरूरत नहीं: आदित्य धर

उनकी साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को प्रापगेंडा फिल्म कहा गया था। क्या आदित्य 23 फरवरी को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म को लेकर ऐसे विवादों के लिए तैयार हैं? इस पर आदित्य ने गुरुवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, ‘वर्तमान सरकार को चुनाव जीतने के लिए मेरी छोटी सी फिल्म की जरूरत नहीं है। उन्होंने हमारे लिए राम मंदिर बनवा दिया है।

मैं हर तरह के विवादों के लिए तैयार हूं: आदित्य धर

निर्देशक-निर्माता आदित्य धर ने आगे कहा कि  मुझे नहीं लगता है कि उन्हें वोट पाने के लिए हमारी आवश्यकता है। इस फिल्म को बनाने का इरादा अच्छा है। मैं हर तरह के विवादों के लिए तैयार हूं। दर्शकों को पता होता है कि कौन सी प्रापगेंडा फिल्म है, कौन सी नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं जब तक फिल्मकार रहूंगा, फिल्मों को बनाने का मेरा इरादा हमेशा सही होगा। जिस दिन इरादे गलत हो जाएंगे, मैं फिल्में बनाना बंद कर दूंगा।’ आगे आदित्य ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा, ‘वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम गर्भवती हैं।’

यह भी पढ़ें: TBMAUJ Screening: रकुल प्रीत सिंह से ईशान खट्टर तक, शाहिद कपूर की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये स्टार्स