Move to Jagran APP

R.Kelly Jailed: महिलाओं और बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी पाप गायक R.Kelly को 30 साल की जेल,बचाव में वकील ने दी अजीबोगरीब दलील

छह हफ्ते तक चले जांच से पता चला कि किस तरह केली ने प्रशंसकों और इच्छुक गायकों को यौन शोषण और नियंत्रण की स्थिति में लुभाने के लिए श्रमिकों और बिचौलियों का इस्तेमाल किया था। केली साल 2019 के जुलाई महीने से ही जेल में बंद हैं।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 06:24 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी पाप गायक राबर्ट सिल्वेस्टर केली को यौन उत्पीड़न के मामले में 30 साल की जेल की सजा। (फाइल फोटो)
 वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी पाप गायक और 'आर एंड बी' स्टार राबर्ट सिल्वेस्टर केली ('R&B' star R. Kelly) को बुधवार को 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई। महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराए जाने के नौ महीने के बाद 55 साल के केली को सजा सुनाई गई। न्यूयार्क की जज (जूरी)  द्वारा केली को दोषी ठहराए जाने के तकरीबन एक साल बाद जज एन डोनेली ने ब्रुकलिन संघीय अदालत ने सजा सुनाई है। 

केली ने अपने युवा अनुयायियों (Followers) का बार-बार यौन उत्पीड़न करने के लिए अपनी प्रसिद्धि का लाभ उठाया था, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। न्यूज चैनल वैराइटी के अनुसार, 55 साल के गायक केली को धोखा-धड़ी और मान अधिनियम को तोड़ने के आठ आरोपों का दोषी पाया गया था। बता दें कि 45 गवाहों ने सरकार के लिए गवाही दी। केली साल 2019 के जुलाई महीने से ही जेल में बंद हैं।

जानिए जांच से क्या पता चला

छह सप्ताह तक चले जांच से पता चला कि किस तरह केली ने प्रशंसकों और इच्छुक गायकों को यौन शोषण और नियंत्रण की स्थिति में लुभाने के लिए श्रमिकों और बिचौलियों का इस्तेमाल किया था। । 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हिटमेकर्स (Hitmaker) में से एक केली को सितंबर में उनके खिलाफ सभी नौ मामलों में दोषी पाया गया था। केली को संभवत: शिकागो ले जाया जाएगा, जहां केली पर अगस्त महीने से बाल अश्लीलता सहित कई के आरोपों पर मुकदमा चलाया जाएगा।

केली के वकील ने दी अजीबोगरीब दलील

केली के बचाव में उनके वकील जेनिफर बोनजेन ने कोर्ट के सामने यह दलील दी कि एक केली को बचपन में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से केली के मन में 'हाइपरसेक्सुअलिटी' हावी हो चुकी है। इसलिए केली की न्यूनतम सजा 10 साल से अधिक न की जाए। हालांकि वकील जेनिफर बोनजेन की बातों पर कोर्ट ने सहमति जाहिर नहीं की। यौन उत्पीड़न के मामले में केली की पहली शिकार एंजेला ने गवाही देते हुए और केली के तरफ सीधे संबोधित करते हुए कहा बताया कि केली ने किस तरह पैसों के जरिए (पाइड पाइपर) उसे बहकाया।