अनारकली...तुम्हें भुलाना आसान नहीं
फिल्म मुगल-ए-आजम और उमरावजान के जमाने की अनारकली स्टाइल लॉन्ग कुर्ती या अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस फिर से फैशन की दुनिया में थोड़े-थोड़े समय बाद अपनी धाक जमाती ही रहती है। आज यह फिर चलन में है। मुगल के जमाने की यह पारंपरिक ड्रेस फैशन के दीवानों कि पहली पसंद बन चुकी है।
फिल्म मुगल-ए-आजम और उमरावजान के जमाने की अनारकली स्टाइल लॉन्ग कुर्ती या अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस फिर से फैशन की दुनिया में थोड़े-थोड़े समय बाद अपनी धाक जमाती ही रहती है। आज यह फिर चलन में है। मुगल के जमाने की यह पारंपरिक ड्रेस फैशन के दीवानों कि पहली पसंद बन चुकी है। खास बात यह है कि इस ड्रेस को किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। चाहे कैजुअल वेयर के रूप में या ब्राइडल वेयर के रूप में..। शादियों में जो लड़कियां साड़ी नहीं पहनना चाहतीं या फिर वे लहंगा पहनना चाहती हैं, उनके लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। एथनिक लुक के साथ ट्रेंडी और ग्लैमरस लगता है।
अनारकली स्टाइल बॉडी के अपर पोर्शन पर फिटेड और कमर से नीचे फ्लेयर्ड होने की वजह से बॉडी को शेप देता है। पचास और साठ के दशक के इस फैशन को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए उस पर ग्रीक व रोमन इफेक्ट दिया जा रहा है, जिसमें कुर्ते फ्लोर लेंथ का होता है और फ्लेयर्स के लिए कलियों के साथ प्ले किया जाता है। जितना ज्यादा फ्लेयर्स चाहिए उतनी ज्यादा कलियां रखी जाती हैं। एक ड्रेस में 20 से 25 कलियां होती हैं। क्लासी अंदाज के लिए ब्राइट कलर सही होते हैं। ऐसे ही कलर्स का इस्तेमाल होना चाहिए। साथ में कंट्रास्ट कलर्स बेहद अच्छे लगते हैं। जैसे ग्रीन, पर्पल, ऑरेंज, येलो, फूशिया। फैब्रिक में क्रेप, जॉर्जेट, नेट, सिल्क, ब्रोकेड व लिनन का ज्यादा प्रयोग किया जाता है। कलर्स का चुनाव अवसर और सीजन के अनुसार करना चाहिए। एम्बेलिश्मेंट्स के लिए जरदोजी, मुकैश, रेशम का काम और ड्रेस के हेमलाइन पर चौड़े बॉर्डर्स। आजकल फॉयल और लेस का काम भी काफी पसंद किया जा रहा है।