Move to Jagran APP

अनारकली...तुम्हें भुलाना आसान नहीं

फिल्म मुगल-ए-आजम और उमरावजान के जमाने की अनारकली स्टाइल लॉन्ग कुर्ती या अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस फिर से फैशन की दुनिया में थोड़े-थोड़े समय बाद अपनी धाक जमाती ही रहती है। आज यह फिर चलन में है। मुगल के जमाने की यह पारंपरिक ड्रेस फैशन के दीवानों कि पहली पसंद बन चुकी है।

By Edited By: Updated: Mon, 03 Oct 2011 10:57 AM (IST)
Hero Image

फिल्म मुगल-ए-आजम और उमरावजान के जमाने की अनारकली स्टाइल लॉन्ग कुर्ती या अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस फिर से फैशन की दुनिया में थोड़े-थोड़े समय बाद अपनी धाक जमाती ही रहती है। आज यह फिर चलन में है। मुगल के जमाने की यह पारंपरिक ड्रेस फैशन के दीवानों कि पहली पसंद बन चुकी है। खास बात यह है कि इस ड्रेस को किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। चाहे कैजुअल वेयर के रूप में या ब्राइडल वेयर के रूप में..। शादियों में जो लड़कियां साड़ी नहीं पहनना चाहतीं या फिर वे लहंगा पहनना चाहती हैं, उनके लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। एथनिक लुक के साथ ट्रेंडी और ग्लैमरस लगता है।

अनारकली स्टाइल बॉडी के अपर पोर्शन पर फिटेड और कमर से नीचे फ्लेयर्ड होने की वजह से बॉडी को शेप देता है। पचास और साठ के दशक के इस फैशन को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए उस पर ग्रीक व रोमन इफेक्ट दिया जा रहा है, जिसमें कुर्ते फ्लोर लेंथ का होता है और फ्लेयर्स के लिए कलियों के साथ प्ले किया जाता है। जितना ज्यादा फ्लेयर्स चाहिए उतनी ज्यादा कलियां रखी जाती हैं। एक ड्रेस में 20 से 25 कलियां होती हैं। क्लासी अंदाज के लिए ब्राइट कलर सही होते हैं। ऐसे ही कलर्स का इस्तेमाल होना चाहिए। साथ में कंट्रास्ट कलर्स बेहद अच्छे लगते हैं। जैसे ग्रीन, पर्पल, ऑरेंज, येलो, फूशिया। फैब्रिक में क्रेप, जॉर्जेट, नेट, सिल्क, ब्रोकेड व लिनन का ज्यादा प्रयोग किया जाता है। कलर्स का चुनाव अवसर और सीजन के अनुसार करना चाहिए। एम्बेलिश्मेंट्स के लिए जरदोजी, मुकैश, रेशम का काम और ड्रेस के हेमलाइन पर चौड़े बॉर्डर्स। आजकल फॉयल और लेस का काम भी काफी पसंद किया जा रहा है।

अनाकली लंबी और छोटी हाइट, दोनों पर ही सूट करते हैं। ज्यादा पतली महिला ज्यादा कलियों वाली ड्रेस पहनती हैं, तो खूबसूरत लगती हैं वहीं हैवी फिगर वालों पर कम कलियां जंचती हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी अनाकली को पहनना पसंद करती हैं। फिल्मों में तो यह अपने बदले स्वरूप के साथ आज भी दिख जाती है। गायिका इला अरुण ने बिना कलियों वाला अनारकली सूट पहना है। जूही चावला ने ब्रोकेड पर नेट की लेयरिंग वाली छोटी स्लीव्ज की फ्लोर लेंथ अनारकली ड्रेस पहन रखी है। इसकी स्लीव्ज छोटी हैं, इसलिए हाथ में बैंगल्स पहनी हैं। कंगना रनौत ने बिना एंपायर लाइन वाली कंट्रास्ट कलर की कलीदार गाउन स्टाइल ड्रेस पहना है। उन्होंने नूडल स्ट्रैप वाली ड्रेस को क्रिस्टल से उभारा है और मैचिंग स्टोन इयररिंग्स पहना है। माधुरी दीक्षित ने व्हाइट कलर का अनारकली कुर्ता पहना है, जिस पर गोल्डन दबका का काम किया गया है। सोफी चौधरी ने रेड अनारकली कुर्ती के हेमलाइन पर गोल्डन ब्रोकेड का चौड़ा बॉर्डर है।

विद्या बालन ने मल्टी पैनल्ड व मल्टी कलर्ड अनारकली ड्रेस पहनी है और याना गुप्ता ने फ्लोरल मोटिफ की प्रिंटेड व एंब्रॉयडर्ड गाउन स्टाइल ड्रेस को अपनाया है। वे इस लुक में कहीं से भी विदेशी नजर नहीं आ रही हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर