12th Fail फेम Vikrant Massey को बस मिलने ही वाला था इरफान खान के साथ काम का मौका, इस वजह से रह गया सपना अधूरा
12th Fame Vikrant Massey विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म 12 फेल की सफलता के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हर तरफ से फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। एक से बढ़कर एक फिल्म करने वाले विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें दिग्गज अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिला था लेकिन इस वजह से उनका ख्वाब अधूरा रह गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vikrant Massey First Meeting With Irrfan Khan: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले विक्रांत मैसी का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। उन्होंने लुटेरा और हाफ गर्लफ्रेंड से लेकर कई बड़ी फिल्मों में विक्रांत मैसी ने सेकंड लीड एक्टर के तौर पर काम किया।
फिलहाल विक्रांत मैसी अपनी बीते साल रिलीज फिल्म 12th फेल को लेकर सुर्खियों में हैं। आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए विक्रांत को समीक्षकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों की भी खूब सराहना मिली।
एक लंबे संघर्ष के बाद विक्रांत मैसी को बॉलीवुड में शोहरत तो मिल गयी, लेकिन उनका एक सपना अधूरा रह गया। हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक खास बातचीत में बताया कि उन्हें इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया। आखिर ऐसा क्या हुआ, इसकी वजह भी एक्टर ने बताई।
इरफान खान के साथ क्यों काम नहीं कर पाए विक्रांत मैसी
इंडस्ट्री में इरफान खान ने अपने अलग अभिनय से फैंस के साथ हर किसी के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी थी। शायद ही कोई ऐसा एक्टर हो, जो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर ना करना चाहता हो।
यह भी पढ़ें: 12th Fail: क्रिकेटर रोहित शर्मा हुए '12th फेल' के मुरीद, विक्रांत मैसी की फिल्म के लिए कही ये बात
हाल ही में विक्रांत मैसी ने अनफिल्टर बाय समदीश से बातचीत में बताया कि उनके पास एक्टर के साथ काम करने का मौका आया था। विक्रांत ने कहा,
"विशाल सर एक फिल्म बना रहे थे, जिसका टाइटल 'सपना दीदी' था। उस फिल्म में इरफान खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे और मुझे अहम भूमिका के लिए कास्ट किया गया था। मैंने और दीपिका ने इसके लिए लुक टेस्ट भी दिया था और इरफान सर फिल्म में मेन लीड थे। हमें अगले दिन मिलना था, लेकिन जैसे ही मैं उठा और आंखें खोली, उनके (Irrfan Khan) के कैंसर की न्यूज आउट हो गयी थी, इसलिए सब कुछ रोक दिया गया"।