Vikrant Massey: सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करते विक्रांत मैसी, बोले- 'हमेशा फिल्म की कहानी...'
विक्रांत मैसी इन दिनों काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 12वीं फेल को काफी तारीफें मिली हैं। हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है। अब अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। विक्रांत मैसी ने बताया है कि वह सिर्फ फिल्में पैसों के लिए नहीं करना चाहते।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस मूवी में उनके अभिनय की खूब तारीफ की गई। दर्शकों से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े-बड़े स्टार्स ने उनकी इस मूवी का रिव्यू किया।
अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपने सिद्धांतों को लेकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की परियोजनाओं पर हावी नहीं होने देने के महत्व पर भी जोर दिया है।
यह भी पढ़ें: द साबरमती रिपोर्ट में नए अंदाज में दिखेंगे विक्रांत मैसी, बोले- एक्शन और कट के बीच सब वैसा ही होगा, जैसे पहले था
ईमानदार रहें और कठिन परिश्रम करें
बता दें कि विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अब विक्रांत ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर में सफलता हासिल करने और ईमानदारी बनाए रखने की चुनौतियों पर चर्चा की है।
वह आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने में विश्वास करते हैं और इंडस्ट्री से मिले लाभ का दुरुपयोग नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतना ईमानदार रहें और कठिन परिश्रम करें।