12th Fail OTT Release: ओटीटी पर '12वीं फेल' देखने के लिए करना होगा इंतजार, जानिए कब होगी रिलीज
12th Fail OTT Release विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 11:14 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Ott Release: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बनी यह फिल्म एक रियल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है।
इस फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। थिएटर में आने के बाद अब विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म '12वीं फेल' की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: 12th Fail Review: अभिनय की परीक्षा में विक्रांत मैसी अव्वल नम्बरों से पास, कोचिंग संस्थानों की खुली पोल
'12वीं फेल' ओटीटी पर कब होगी रिलीज
ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक से दो महीने बाद ही ओटीटी पर भी रिलीज हो जाती हैं। आजकल फैंस भी ओटीटी पर फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते मेकर्स भी थिएटर के बाद ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते।
इस बीच '12वीं फेल' के ओटीटी रिलीज को लेकर यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने नहीं मिलने वाली है। मेकर्स ने यह फैसला दर्शकों को सिनेमाघरों में एक अनोखा और यादगार अनुभव देने के लिए किया है।