Independence day 2023: इन कलाकारों ने फ्रीडम फाइटर के रोल में डाल दी जान, एक्टिंग देख आप भी करेंगे सैल्यूट
Independence Day 2023 Special आने वाली 15 अगस्त को हमारा भारत देश आजादी की 77वीं सालगिरह मनाएगा। इस खास मौके पर देश भर में हर तरफ देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बीच हम आपके लिए इस लेख में उन बॉलीवुड कलाकारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार को बखूबी अदा किया है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 09 Aug 2023 06:22 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस पर तमाम लोग देशभक्ति का उदाहारण पेश करते हैं। देश प्रेम का जिक्र किया जाए तो उसमें हिंदी सिनेमा अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा से भागेदारी देता आ रहा है। बॉलीवुड ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल कायम करती हैं। इतना ही नहीं ऐसी फिल्मों में लीड रोल रोल प्ले करने वाले तमाम फिल्म कलाकारों नें भी ये साबित किया है, देश के लिए उनका प्रेम अनोखा है।
जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन कलाकारों ने किस तरह से स्वतंत्रता सेनानियों के किरदारों में जान फूंकी। आज इस खास पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ किरदारों और अभिनेताओं की लिस्ट लाए हैं जो ‘स्वतंत्रता सेनानियों’ के कैरेक्टर में न सिर्फ फिट बैठे हैं, बल्कि किरदार के साथ उन्होंने पूरा जस्टिस भी किया है।
मनोज कुमार (भगत सिंह)
मनोज कुमार अपने दौर के क्लासिक एक्टर थे। उनका अभिनय आज भी अमर है, कई फिल्मों में उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह खास बनाई है। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘शहीद’, जिसमें मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह के किरदार को बखूबी निभाया था। सबसे बड़ी बात यह थी कि एक बार मनोज कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह राज खोला था कि इस फिल्म में भगत सिंह का किरदार निभाने से पहले वे शहीद भगत सिंह की मां विद्यावती से मिले थे।भगत सिंह की मां उस दौरान हॉस्पिटल में थी और उन्होंने पहले ही बार में उन्हें देखकर बोल दिया था कि मनोज कुमार में भगत सिंह की झलक दिखती है। यह सुनकर मनोज कुमार को काफी राहत मिली थी। बता दें इस फिल्म के स्पेशल प्रीमियर पर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी शामिल हुए थे और लगभग 3 घंटे की यह मूवी बिना किसी इंटर्वल के चली थी।
शरमन जोशी (शिवराम राजगुरु)
शरमन जोशी को हमने कई बार कॉमिक किरदार में लोगों को हंसते-गुदगुदाते देखा है। हालाँकि, वो एक अच्छे एक्टर है और किसी भी तरह के किरदार को बखूबी निभा सकते हैं, इसका अंदाजा आप सुपरहिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को देख कर आसानी से लगा सकते हैं।इस फिल्म में उन्होंने ‘शिवराम राजगुरु’ का किरदार बड़ी ही सहजता से निभाया था। बता दें कि राजगुरु को 1928 में ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी सॉन्डर्स की हत्या के लिए याद किया जाता है। उन्हें सुखदेव और भगत सिंह के साथ 1931 में दोषी ठहराया गया और फांसी दे दी गई।