Karisma Kapoor ने पहली ही फ़िल्म में स्विमसूट पहन मचायी थी सनसनी, संजय कपूर ने कहा- तुम्हारा पहला हीरो बन सकता था
Prem Qaidi के वक़्त करिश्मा महज़ 16-17 साल की थीं। करिश्मा ने अपनी पहली फ़िल्म की 30वीं सालगिरह पर अपनी एक बिंदास फोटो शेयर की है जिसमें वो स्विमसूट में नज़र आ रही हैं। यह तस्वीर करिश्मा के अल्हड़ और बिंदास अंदाज़ की बानगी है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:37 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। करिश्मा कपूर अपने ज़माने की ख़ूबसूरत, बिंदास और कुशल अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की होती थी। करिश्मा अपनी फिटनेस और फिगर के लिए भी उस दौर में ख़ूब चर्चा में रहती थीं। करीना कपूर ख़ान से छह साल बड़ी लोलो ने अपने अभिनय की शुरुआत 1991 में 21 जून को रिलीज़ हुई फ़िल्म प्रेम कै़दी से की थी।
इस फ़िल्म को करते वक़्त करिश्मा महज़ 16-17 साल की थीं। करिश्मा ने अपनी पहली फ़िल्म की 30वीं सालगिरह पर अपनी एक बिंदास फोटो शेयर की है, जिसमें वो स्विमसूट में नज़र आ रही हैं। यह तस्वीर करिश्मा के अल्हड़ और बिंदास अंदाज़ की बानगी है। ख़ुद लोलो ने तस्वीर के साथ लिखा- मूड। प्रेम क़ैदी के 30 साल। 17 साल की लड़की का कॉन्फिडेंस। हर दिन आभारी।
संजय कपूर ने करिश्मा की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- तुम्हारा पहला हीरो बन सकता था। करिश्मा का डेब्यू चर्चित रहा। इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्में साइन कीं। शुरुआती दौर में करिश्मा फ़िल्मों में अपने लुक्स और गेटअप को लेकर आलोचनाओं का शिकार होती थीं, मगर 1996 में आयी राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा का मेकओवर ज़बरदस्त रूप से हिट हुआ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हरीश संग किया था डेब्यूप्रेम क़ैदी 1990 में आयी तेलुगु फ़िल्म Prema Khaidi का रीमेक थी। यह म्यूज़िकल लव स्टोरी थी, जिसे के मुरली मोहन राव ने लिखा और निर्देशित किया था। फ़िल्म का निर्माण डी रामा नायडू ने किया था, जो राणा दग्गूबटी के दादा थे। फ़िल्म में हरीश कुमार करिश्मा के साथ लीड रोल में थे। प्रेम क़ैदी से पहले हरीश ने कई तेलुगु फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया था।
View this post on Instagram
हरीश ने1982 में आयी जीवन धारा से हिंदी फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू किया था। इस फ़िल्म में राकेश रोशन, राज बब्बर, अमोल पालेकर, कंवलजीत सिंह और सिम्पल कपाड़िया ने अहम भूमिकाएं निभायी थीं। प्रेम क़ैदी, हरीश की बतौर लीड एक्टर पह हिंदी फ़िल्म थी।