20 years Of Lakshya: असली फौजियों के साथ हुई 'लक्ष्य' की शूटिंग, ऋतिक रोशन से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी फिल्म
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म लक्ष्य को रिलीज हुए 20 साल (20 years of Lakshya) होने वाले हैं। यह मूवी 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी और इसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। ऐसे में इस मूवी के 20 साल पूरे होने पर जानते हैं इससे जुड़े किस्से।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 20 years of Lakshya: साल 2004 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' को रिलीज हुए कल यानी 21 जून को 20 साल पूरे होने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन फराहन अख्तर ने किया था। हालांकि, मूवी उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसके गाने हिट हुए थे।
आज भी कई लोगों की जुबान पर 'लक्ष्य' के गाने सुनने को मिल जाते हैं। ऋतिक रोशन स्टारर यह फिल्म भले ही सिनेमाघरों में असफल रही हो, लेकिन इससे जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। इस मूवी को देखने के बाद कई लोगों ने सेना में जाने का फैसला किया था। चलिए जानते हैं इसके दिलचस्प किस्सों के बारे में।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की 'मैं हूं ना' के लिए ऋतिक रोशन थे पहली पसंद, फराह खान ने बताया क्यों ठुकराई फिल्म
क्या थी लक्ष्य की कहानी
इस मूवी में देखने को मिला था कि कैसे करण शेरगिल (ऋतिक रोशन) नाम के एक शख्स की लाइफ में कोई लक्ष्य नहीं होता, लेकिन वह बाद में सेना में भर्ती हो जाता है और युद्ध नायक बनकर उभरता है। वहीं, प्रीति जिंटा ने इसमें रिपोर्टर का किरदार निभाया था।
(Photo Credit: Imdb)