सुष्मिता सेन के आगे आखिर क्यों तब्बू को 'मैं हूं ना' में दिया गया एक सेकंड से भी कम का रोल, क्या थी मजबूरी ?
शाह रुख खान की हिट फिल्म मैं हूं ना आज ही के दिन साल 2004 में रिलीज हुई थी। फैमिली ड्रामा वाली ये फिल्म हिट रही थी। मैं हूं ना की स्टार कास्ट ने फिल्म में जान डाल दी थी। शाह रुख खान और फराह खान के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि ये एक्टर के प्रोडक्शन हाउस की ये पहली फिल्म थी और फराह की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म 'मैं हूंं ना' साल 2004 में आई थी। ये फराह खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। 'मैं हूंं ना' की स्टारकास्ट को भी खूब प्यार मिला। फिल्म ने 30 अप्रैल यानी आज रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में 'मैं हूं ना' से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं।
'मैं हूं ना' में किंग खान के अलावा सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, जाएद खान, अमृता राव, किरण खेर और नसीरुद्दीन शाह ने अहम किरदार ने निभाए थे। फिल्म में इनके अलावा एक और बड़ी स्टार शामिल थीं, जिन्हें काफी लोगों ने नोटिस भी नहीं किया, क्योंकि एक्ट्रेस को फिल्म में एक सेकेंड से भी कम का रोल दिया गया था।
यह भी पढ़ें- साउथ के इस डायरेक्टर ने खेला ऐसा दांव, थरथराया बॉक्स ऑफिस, एक कहानी के साथ बनाई तीन फिल्में, सारी ब्लॉकबस्टर
मेकर्स ने क्यों किया ऐसा सलूक ?
'मैं हूं ना' में मंझी हुई अदाकारा तब्बू भी शामिल थीं। सुष्मिता सेन और अमृता राव के आगे उन्हें महज 0.2 सेकेंड का रोल दिया गया था। यहां तक कि 'मैं हूं ना' की शूटिंग के दौरान तब्बू को कॉस्ट्यूम और मेकअप भी नहीं मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि मेकर्स की आखिर क्या मजबूरी थी कि इतनी बड़ी फिल्म में बॉलीवुड की इस नामी अदाकारा के साथ ऐसा सलूक किया गया ?
क्या थी तब्बू की मजबूरी ?
'मैं हूं ना' में तब्बू लीड एक्टर शाह रुख खान के साथ एक फ्रेम में नजर आई थीं। फिल्म में एक्ट्रेस को चंद सेकेंड का रोल मिलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी हैं, जिसे डायरेक्टर फराह खान ने खुद सुनाया था। 'मैं हूं ना' में तब्बू ने एक टीचर का रोल निभाया था, जो कॉलेज के ग्राउंड में शाह रुख खान को डांस करते हुए देखती हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने कैमियो किया था। अब यहां एक और सवाल उठता है कि आखिर तब्बू ने इतने छोटे रोल के लिए कैसे हामी भर दी ?