Move to Jagran APP

20 Years Of Murder: जिस फिल्म ने Emraan Hashmi को बनाया था स्टार, निर्देशक अनुराग बसु उससे क्यों हुए शर्मसार?

2004 में अनुराग बसु निर्देशित मर्डर (20 Years of Murder) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इतिहास रच दिया था। मिला-जुला रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म ने 30 गुना से ज्यादा कमाई की थी। मगर क्या आप जानते हैं कि इस सुपरहिट फिल्म को बनाने के बाद अनुराग बसु को क्यों पछतावा हुआ था। यहां तक कि वह इस फिल्म के चलते शर्मिंदा भी हुए थे।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 02 Apr 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
2 करोड़ में बनी मर्डर ने कमाए थे 75 करोड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 20 Years Of Murder: आज से 20 पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई एरोटिक थ्रिलर मर्डर साल 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही। यह वही फिल्म है, जिसने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को रातोंरात सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। फिल्म में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और अश्मित पटेल (Ashmit Patel) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

मर्डर ने कमाई से रचा था इतिहास

मर्डर का निर्माण मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने किया था, जबकि निर्देशन आज के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाने वाले अनुराग बासु (Anurag Basu) ने किया था। जब फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो इसने खूब चर्चा बटोरी। इसकी वजह फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत के इंटीमेट सीन्स थे। ए सर्टिफाईड फिल्म सिर्फ 2 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार किया था।

Murder

अनुराग बसु ने फिल्म को बताया स्लीजी

अनुराग बसु के करियर की बेहतरीन फिल्मों में मर्डर गिनी जाती है। जब वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी झोली में यह फिल्म गिरी। उन्होंने इतने लगन के साथ यह फिल्म बनाई कि इसने इतिहास रच दिया। मगर अनुराग बसु के लिए यह फिल्म शर्मिंदगी का सबब बन गई। उन्होंने इस फिल्म को स्लीजी (गंदा) बताया था। मिड-डे संग बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि मर्डर एक ऐसी फिल्म है, जिस पर वह गर्व महसूस नहीं करते। इस पर अभिनेता ने हां में जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- एक 'स्विच ऑफ फोन' से Kangana Ranaut की सेकंडों में बदली पूरी जिंदगी, इस एक्ट्रेस के चलते बनीं सिनेमा की 'क्वीन'

दो दिनों में कास्टिंग हुई थी पूरी

अनुराग बसु ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मर्डर की कास्टिंग सिर्फ दो दिन में पूरी हुई थी। उनका कहना था कि वह साया की फ्लॉप के बाद मर्डर नहीं बनाने वाले थे। उन्होंने मुकेश भट्ट से जाकर कहा था कि उनमें इतना कॉन्फिडेंस नहीं है कि वह यह फिल्म बनाए।दिलचस्प बात यह कि शूटिंग से ठीक दो दिन पहले अनुराग ने यह बात कही, जिससे प्रोड्यूसर भी हैरान रह गए। 

Murder movie

बाद में मुकेश ने उन्हें कैसे भी करके मना लिया। अनुराग बसु ने यह भी बताया कि फिल्म का गाना 'दिल को हजार बार रोका-रोका' कैसे शूट हुआ। उन्होंने कहा था कि किसी और फिल्म के सेट पर यह फिल्माया गया था।

रीमेक बनाने के लिए बेताब थे बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स

मर्डर इतनी जबरदस्त तरीके से हिट हुई कि बाद में इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में मर्डर 2 और मर्डर 3 भी रिलीज हुईं, जिनका अनुराग बसु हिस्सा नहीं रहे। अनुराग ने कहा कि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई तो बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स इसका रीमेक बनाने के लिए बेताब हो गए थे। यहां तक कि कई प्रोड्यूसर्स तो उन्हें ऑफर देने लगे थे, क्योंकि उन्होंने कम बजट में इतनी सक्सेसफुल फिल्म बनाई थी। अनुराग बासु ने बताया कि उन्होंने अभी तक मर्डर 2 और मर्डर 3 नहीं देखी है।

अनुराग बसु को मर्डर के लिए मिली इतनी फीस

अनुराग बासु को फिल्म के लिए 3.5 लाख रुपये फीस दी गई थी। डायरेक्टर ने बताया कि 75 करोड़ के बिजनेस के बावजूद उन्हें 3.5 लाख फीस पर कोई शिकायत नहीं है। उनका कहना है कि मर्डर की वजह से ही उन्हें गैंगस्टर फिल्म मिल पाई थी। अगर मर्डर न बनती तो शायद वह गैंगस्टर भी न बना पाते। फिल्म 40 से 50 दिनों में पूरी हुई थी।

यह भी पढ़ें- 'नो एंट्री 2' के चलते Anil Kapoor और बोनी कपूर के बीच बातचीत बंद, झगड़े पर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी