अलविदा 2018: 209 फिल्में, 3970 करोड़ कमाई, 'छोटों' का साल, 'बड़े' हुए बेहाल
इस साल फिल्में कम होते हुए भी कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें हॉलीवुड का सबसे बड़ा सहयोग है।बता दें कि इस साल के मुकाबले पिछले साल विदेशी फिल्मों की संख्या अधिक यानि 30 थी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 02:43 PM (IST)
मुंबई। साल 2018 बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस के लिए एक मायने में बेहद ख़ास रहा है और वो ये कि छोटे बजट की फिल्मों में कमाई का वो तूफ़ान लाया जो बड़े बजट की फिल्मों से आमतौर पर किया जाता रहा है। हर साल कुछ नया लेकर आता है। बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं और हर शुक्रवार को सितारों की किस्मत का फैसला होता है। इस बार भी हुआ।
आइये आपको इस साल का लेखा जोखा बताते हैं। लेकिन ये आंकड़े सिर्फ 20 दिसंबर 2018 तक रिलीज़ हुई फिल्मों के हैं। साल ख़त्म होने में कुछ घंटे ही बाकी है l पिछले दो हफ़्तों में शाहरुख़ खान की ज़ीरो और रणवीर सिंह की सिंबा रिलीज़ हुई है लेकिन ये आंकड़े, इसमें शामिल नहीं किये गए हैं l साल 2018 में आल इंडिया रिलीज़ के रूप में 209 फिल्में रिलीज़ हुई, जिनमें हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं। इस बार हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ संख्या 23 रही और कमाई भी करारी हुई। साल 2017 में बॉक्स ऑफ़िस पर 247 फिल्में रिलीज़ हुईं थीं। इस साल सभी फिल्मों की कुल कमाई 3970 करोड़ 42 लाख रूपये रही। जबकि पिछले साल 3483 करोड़ रूपये के करीब कलेक्शन हुआ था। यानि इस साल फिल्में कम होते हुए भी कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें हॉलीवुड का सबसे बड़ा सहयोग है।
बता दें कि इस साल के मुकाबले पिछले साल विदेशी फिल्मों की संख्या अधिक यानि 30 थी। साल 2018 में सितंबर महीने में सबसे अधिक 26 और फरवरी महीने में सबसे कम 12 फिल्में रिलीज़ हुईं। अगस्त में 24, मार्च में 22, जनवरी में 21, अक्टूबर में 20, मई में 19, जुलाई में 18, नवंबर में 17, अप्रैल में 14 और जून में 13 फिल्में रिलीज़ हुई हैं।
राजकुमार हिरानी की संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू ने साल 2018 में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 342 करोड़ 53 लाख रूपये का कलेक्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
इस साल 300 क्लब में दो फिल्में शामिल हुई, जिसमें 302 करोड़ 15 लाख के साथ पद्मावत भी शामिल है। 100 करोड़ या उससे अधिक फिल्मों की लिस्ट ऐसी रही –
रणबीर कपूर - संजू - 342 करोड़ 53 लाख रूपयेरणवीर-दीपिका-शाहिद – पद्मावत - 302 करोड़ 15 लाख
रजनीकांत और अक्षय कुमार -2.0- 183 करोड़ 75 लाख रूपये ...जारी हैसलमान खान – रेस 3 - 166 करोड़ 40 लाख रूपये
टाइगर श्रॉफ- दिशा पाटनी - बाग़ी 2 – 164 करोड़ 38 लाख रूपयेआमिर खान –अमिताभ बच्चन -ठग्स ऑफ हिंदोस्तान -151 करोड़ 19 लाख
आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा - बधाई हो - 137 करोड़ 34 लाख रूपयेराजकुमार राव- श्रद्धा कपूर - स्त्री – 129 करोड़ 90 लाख रूपये
आलिया भट्ट – राज़ी – 123 करोड़ 84 लाख रूपयेकार्तिक-नुसरत- सनी – सोनू के टीटू की स्वीटी – 108 करोड़ 95 लाख रूपये
अक्षय कुमार-मौनी रॉय – गोल्ड - 104 करोड़ 72 लाख रूपयेअजय देवगन – रेड – 103 करोड़ 7 लाख रूपयेइस बार हॉलीवुड की तरफ़ से एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 227 करोड़ 43 लाख रूपये का कलेक्शन ले कर तहलका मचा दिया। बाकी में ...द नन ने 46.46 करोड़ रूपयेमिशन इम्पॉसिबल फ़ॉलआउट ने 80.2 करोड़जुरासिक वर्ल्ड फ़ॉलेन किंग्डम ने 82.6 करोड़डेड पूल 2 ने 58.08 करोड़ब्लैक पैंथर ने 52.53 करोड़ रूपयेबॉक्स ऑफ़िस पर जिन फिल्मों का उल्लेख करना जरुरी है उसमें आयुष्मान खुराना की अंधाधुन है जिसने 74 करोड़ 45 लाख रूपये का जबरदस्त कलेक्शन किया l अन्य फिल्मों में वरुण-अनुष्का की सुई धागा ने 79.02 करोड़, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने 80.5 करोड़, जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने 74.19 करोड़, वीरे दी वेडिंग ने 81.39 करोड़ और अक्षय कुमार की पैड मैन ने 81.82 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया lयह भी पढ़ें: Box Office: कल से शाहरुख़ खान की Zero, पहले दिन इतनी कमाई का अनुमान