25 Years of Taal: 'ताल' में कास्ट न करने से नाराज हो गई थीं महिमा चौधरी, आमिर खान-गोविंदा ने ठुकराई थी फिल्म
1999 की सुपरहिट फिल्म ताल (Taal) को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा जब रिलीज हुई थी तो इसने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब धमाल मचाया था। मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनाने में सुभाष घई को खूब पापड़ बेलने पड़े थे खासकर कास्टिंग को लेकर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुभाष घई सिनेमा जगत के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने दुनियाभर में कोहराम मचाया है। इसमें 1999 में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ताल (Taal) भी शामिल है। यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म थी।
ताल ने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सफलता का परचम लहराया था। इश्क बिना से लेकर ताल से ताल मिला तक फिल्म के सभी गाने यादगार हो गए। सुभाष घई का फिल्म निर्देशन और गानों में एआर रहमान का जादू, इस फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी था। 13 अगस्त 1999 में रिलीज हुई फिल्म को पूरे 25 साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
इन एक्टर्स को ऑफर हुई थी ताल
IMDb के मुताबिक, जब सुभाष घई फिल्म ताल बना रहे थे तो वह अनिल कपूर के विक्रांत कैरेक्टर के लिए गोविंदा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। फिर वह इस रोल के लिए आमिर खान के पास गए लेकिन उन्होंने भी मूवी नहीं की। बाद में सुभाष ने विक्रांत के रोल के लिए अनिल कपूर को कास्ट किया। अनिल ने पहले तो उस रोल के लिए कमल हासन का नाम सुझाया, लेकिन बाद में वह खुद ही इसे करने के लिए राजी हो गए थे।Photo Credit- Movies N Memories X
ताल में थे शाहिद कपूर
क्या आपको पता है कि ताल फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी थे। जी हां, फिल्म के हिट गाने कहीं आग लगे गाने में शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था। वह श्यामक डावर मंडली का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor ने शेयर किया ऐश्वर्या राय बच्चन संग फिल्म ताल का वो किस्सा, बोले- सबसे बुरा दिन था