Yash के जन्मदिन पर हुई तीन फैंस की मौत, KGF स्टार ने परिवार वालों से मिलकर जताई संवेदना
KGF Yash यश (Yash ) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर यश ( Yash ) के तीन फैंस की मौत हो गई । इस खबर के बारे में जैसे ही अभिनेता को पता चला वह बिना देरी के उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KGF Yash: कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, ये जन्मदिन एक्टर के लिए बार की तरह इस बार काफी अलग और निराशा भरा रहा, जिसका कारण था उनके फैंस की मौत।
जी हां, जन्मदिन के मौके पर यश के तीन फैंस की मौत हो गई। इस खबर के बारे में जैसे ही अभिनेता को पता चला वह बिना देरी के उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Toxic: करीना कपूर खान फिल्म 'टॉक्सिक' में निभाएंगी लीड रोल! यश संग करेंगी कन्नड़ में डेब्यू
फैंस के परिवार वालों से मिले यश
सोमवार शाम को, समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने यश का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कर्नाटक के हुबली पहुंचे और तीन मृत फैंस के परिजनों से मिले। वीडियो में देख सकते हैं एक्टर गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चारों तरफ मीडिया और लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।
#WATCH | Actor Yash reaches Hubballi on his way to Gadag to meet the family of his three fans who died due to electrocution while putting up birthday banners#Karnataka pic.twitter.com/ABIS5aJYBM
— ANI (@ANI) January 8, 2024
कैसे हुई फैंस की मौत
यश की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। इनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन पर हर साल शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला था। यश के तीन फैन 8 जनवरी, 2024 को सुबह बैनर लगा रहे थे कि अचानक बिजली का झटका लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।Nammuralli nadadiro gatane😢😢#Yash #Toxic pic.twitter.com/tmZfjWsUmX
— S A T H Y A (@DINCHAK_DHARMA) January 8, 2024
यह भी पढ़ें- Toxic Release Date: गैंगस्टर के बाद अब पर्दे पर टॉक्सिक बनेंगे KGF स्टार यश, टाइटल के साथ रिलीज डेट का खुलासाये हादसा कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के सुरंगी गांव में हुआ। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हनुमंत हरिजन (24), मुरली नादु विनमणि (20), नवीन गाजी (20) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 3 और लोग भी घायल हुए हैं, हालांकि फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।