Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan की लिस्ट में शामिल हुए बोमन ईरानी, यूजर्स बोले- सिर्फ 'वायरस' ही ये कर सकता है

Boman Irani Oxford University Speech बोमन ईरानी अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वह हर किरदार में कुछ इस तरह रम जाते हैं मानों वह उनकी के लिए बना हो। अपने पावरफुल अभिनय के बाद अब हाल ही में थ्री-इडियट्स के वायरस ने Oxford University में दी अपनी पावरफुल स्पीच से फैंस का दिल जीत लिया है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 31 Jan 2024 11:15 AM (IST)
Hero Image
बोमन ईरानी ने Oxford University में दी शानदार स्पीच / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Boman Irani Oxford University: बॉलीवुड के बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी अपने अभिनय से फैंस का दिल पहले ही जीत चुके हैं। अब हाल ही में 'थ्री इडियट्स' एक्टर बोमन ईरानी शाह रुख खान की लिस्ट में शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपनी पावरफुल स्पीच से हर किसी की वाहवाही लूट ली है।

थ्री इडियट्स के प्रोफेसर वायरस उर्फ बोमन ईरानी ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड में एक स्पीच दी। उनकी स्पीच सुनकर समिट में मौजूद स्टूडेंट खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके। अपने इस लॉन्ग वीक टूर में बोमन ईरानी रिपब्लिक डे पर फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी का भी हिस्सा बने।

बोमन ईरानी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दी स्पीच

बोमन ईरानी हाल ही में IIMUN के साथ इंडो-यूके समिट का हिस्सा बने थे। जहां उन्होंने अलग-अलग बैकग्राउंड से आए 110 स्टूडेंट के साथ इंटरेक्ट किया। Oxford यूनिवर्सिटी में स्पीच देते हुए कुछ तस्वीरें बॉलीवुड एक्टर ने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: Dunki: बमन ईरानी ने बताया Shah Rukh Khan संग काम करने का अनुभव, राजकुमार हिरानी के लिए कही ये बात

इन फोटोज को शेयर करते हुए बोमन ईरानी ने आभार व्यक्त करते हुए लिखा,

"ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, मेरा लास्ट स्टॉप और इस समिट में मेरी लास्ट स्पीच। इस सम्मान और शानदार शब्दों के लिए मैं डॉ अदिति लहरी का शुक्रिया अदा करता हूं। ये बहुत ही सफल और प्रेरणादायक इवेंट रहा है"।

बोमन ईरानी के इस पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये सच में बेहद ही शानदार था, बोमन सर हमें आप पर बहुत ही गर्व है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "वायरस, ये सिर्फ आप ही कर सकते हैं"।

शाह रुख खान भी दे चुके हैं स्पीच

आपको बता दें कि बोमन ईरानी से पहले शाह रुख खान भी साल 2017 में प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को लेक्चर दे चुके हैं। बोमन ईरानी के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिनय में अपना जलवा दिखाने के बाद अब वह जल्द ही डायरेक्शन में अपनी नयी शुरुआत करने जा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Boman Irani (@boman_irani)

जिस प्रोजेक्ट की डायरेक्शन की कमान बोमन संभालने वाले हैं उसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है और उसमें वह बतौर एक्टर भी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Boman Irani Birthday Video: फराह खान ने शेयर किया बोमन ईरानी के बर्थडे का इनसाइड वीडियो, अभिषेक बच्चन भी आए नजर