Move to Jagran APP

3 Idiots Sequel: शरमन जोशी ने तोड़ी 3 इडियट्स के सीक्वल पर चुप्पी, बताया फिल्म बनेगी या नहीं?

3 Idiots Sequel साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स हर किसी को पसंद आई थी। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिली थी। फिल्म में आमिर खान शरमन जोशी और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने इसके सीक्वल को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि यह फिल्म बनेगी या नहीं।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 05:22 PM (IST)
Hero Image
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर क्या बोले शरमन (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sharman Joshi On 3 Idiots Movie Sequel: साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' तो हर किसी को याद होगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उस साल यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। काफी समय से '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह बनेगी या नहीं। अब खुद शरमन जोशी ने इस बारे में खुलासा कर दिया है।

ज्यादा काम करना चाहता हूं

मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में शरमन जोशी ने कई चीजों के बारे में बात की। शरमन ने कई फिल्मों का हिस्सा नहीं बनने के बारे में बात की और कहा, 'मैंने अब और ज्यादा मौके लेने और ज्यादा फिल्में करने का फैसला किया है। यह सुनिश्चित होने के बावजूद कि एक फिल्म के साथ कुछ भी गलत नहीं हो सकता है। मैंने सालों से जो सीखा है और मुझे लगता है कि अभी मैं अपने जीवन के उस चरण में हूं जहां मैं और ज्यादा काम करना चाहता हूं। बहुत अच्छा और रोमांचक काम हो रहा है। उस तरह का काम, जो मैं हमेशा से चाहता था'।

इसके आगे उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में, मैं उन सभी अद्भुत कहानी और लेखन को अपनाना चाहूंगा, जो अब अद्भुत नए युवा निर्देशकों और निर्माताओं के पास हैं। पहले, हम सभी इस प्रकार के विषयों पर काम करने की संभावनाओं तक सीमित थे, क्योंकि इसमें पैसा शामिल होता है। अब जब पैसे का ख्याल रखा जाता है और ऐसे मंच हैं जो आपको आजादी देते हैं, तो यह बहुत अच्छा है'।

'3 इडियट्स' के सीक्वल पर क्या बोले शरमन

इसके बाद जब एक्टर से 3 इडियट्स के सीक्वल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी इस बारे में खुलकर बात की। शरमन जोशी ने बताया कि अभी, राजकुमार हिरानी सर डंकी को लेकर बहुत व्यस्त हैं। हमें उम्मीद है कि किसी दिन 3 इडियट्स का सीक्वल बनेगा और हम बनाएंगे।

लगभग 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 400.61 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर बन गई थी।