30 Years of Darr: इस 'डर' की वजह से आमिर खान ने छोड़ी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, पढ़ें- कैसे हुई शाह रुख की एंट्री?
30 Years of Darr यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म डर को आज पूरे 30 साल हो गए हैं। डर साल 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसमें जूही चावला सनी देओल और शाह रुख खान मुख्य भूमिका में थे। दिलचस्प बात ये थी कि शाह रुख फिल्म में एंटी-हीरो बने थे। जितनी फिल्म की चर्चा में रही इससे जुड़े किस्से भी हेडलाइंस में छाए रहे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 30 years of Darr: 'डर' भले ही साल 1993 की सुपरहिट फिल्म थी, लेकिन इसे बनाने में निर्माता-निर्देशक यश राज चोपड़ा (Yash Raj Chopra) के पसीने छूट गए थे। यश राज के लिए मुश्किल थी फिल्म की कास्टिंग। इस एंटी-हीरो फिल्म में यश राज ने कई सितारों को अप्रोच किया, लेकिन एक के बाद एक ना सुनने के बाद उन्होंने सनी देओल, शाह रुख खान और जूही चावला के साथ बनाने का फैसला किया और इनकी तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
यश राज के निर्देशन में बनी 'डर' में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया था। मुख्य भूमिका में जूही चावला (Juhi Chawla) और सनी देओल (Sunny Deol) थे। आज फिल्म को पूरे 30 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए 'डर' की यादों को ताजा किया है। साथ ही जूही चावला ने भी एक बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- 30 Years of Darr: शाह रुख की 'डर' का ऋतिक रोशन से है खास कनेक्शन, फिल्म के टाइटल के पीछे छुपी है ये कहानी
आमिर खान ने क्यों छोड़ा था शाह रुख खान का डर?
हाल ही में, जूही चावला ने बताया कि 'डर' में शाह रुख खान से पहले कई अभिनेताओं को चुना गया था, जिनमें से एक आमिर खान भी थे। अजय देवगन समेत कई सितारों ने जब शाह रुख का रोल ठुकराया तो आमिर खान ही थे, जिन्होंने इस पर मुहर लगाई थी। एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि आखिर वह क्यों यह फिल्म नहीं कर पाए।
आमिर खान ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि उन्हें 'डर' की कहानी पसंद थी और वह शाह रुख के एंटी-हीरो रोल के लिए भी राजी थे, मगर जब यश राज ने उनकी एक शर्त नहीं मानी तो उन्होंने फिल्म नहीं किया। दरअसल, आमिर की पॉलिसी थी कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट सभी सितारों के साथ पढ़ेंगे, क्योंकि वह कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहते थे। मगर ऐसा न हो सका।