30 Years of Khal Nayak: 'खलनायक' बनना चाहते थे अनिल कपूर, 'चोली के पीछे' पर मचा था बवाल, जानिए दिलचस्प किस्से
30 Years of Khal Nayak संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म खलनायक को आज पूरे 30 साल हो गये। साल 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। तमाम विवादों के बावजूद मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। हाल ही में सुभाष घई ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बताये हैं। यहां जानिए।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 06 Aug 2023 03:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनए। 30 Years of Khal Nayak: साल 1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' (Khal Nayak) हिंदी सिनेमा की क्लासिक कल्ट मानी जाती है। चाहे कैरेक्टर हो, सदाबहार डायलॉग या फिर गाने हों, फिल्म ने दर्शकों के दिल पर ऐसी छाप छोड़ी, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता है। हीरो के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त (Sanjay Dutt) को 'खलनायक' ने सिनेमा का खूंखार विलेन बना दिया था।
आज यानी 6 अगस्त 2023 को 'खलनायक' को पूरे 30 साल हो गये। इस खास मौके पर सुभाष घई ने बताया कि वह पहले इस फिल्म को नाना पाटेकर के साथ एक आर्ट सिनेमा बनाने वाले थे, लेकिन बाद में उनके राइटर ने उन्हें कमर्शियल मूवी बनाने की सलाह दी। ईटाइम्स के साथ बातचीत में सुभाष ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में कई दिलचस्प किस्से बताये हैं।
खलनायक बनने के लिए बेताब थे अनिल कपूर
जब सुभाष घई फिल्म 'खलनायक' बना रहे थे, तब अनिल कपूर इस रोल को निभाने के लिए बेताब थे। राम के किरदार के लिए तो सुभाष ने जैकी श्रॉफ को पक्का कर लिया था, लेकिन खलनायक की भूमिका के लिए कई लोग उनके पीछे पड़े थे, जिनमें से एक अनिल कपूर भी थे। सुभाष ने खुलासा किया कि अनिल कपूर दो-तीन बार उनके घर गये थे और खलनायक बनने के लिए अपनी बेताबी जाहिर की थी।तब सुभाष ने उनसे कहा था, "ये तुझे सूट नहीं करेगा। तू जाएगा, मैं जाऊंगा और फिल्म भी जाएगी।"
क्या खलनायक बनने के पीछे पड़े थे आमिर खान?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि आमिर खान भी अनिल कपूर की तरह सुभाष घई को उन्हें 'खलनायक' की भूमिका देने के लिए गुजारिश कर रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं है। सुभाष घई ने बताया कि आमिर 'खलनायक' नहीं बल्कि सौदागर मूवी करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त प्रोड्यूसर एक नए चेहरे की तलाश में थे।