Saaransh के शूट से 10 दिन पहले इस एक्टर ने अनुपम खेर से छीन ली थी फिल्म, गुस्से में महेश भट्ट को दिया था श्राप
अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश (Anupam Kher Debut Movie Saaransh) को 40 साल हो गये हैं। साल 1984 में आई फिल्म का ऑस्कर में भी अपनी जगह बना चुकी है। मगर क्या आप जानते हैं कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनी फिल्म से पहले अनुपम खेर को निकाल दिया गया था। जी हां उनकी जगह किसी और को कास्ट कर लिया गया था।
अनुपम खेर को कर दिया गया था रिप्लेस
मात्र 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने एक बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। करियर के शुरुआती दौर में हर कलाकार यंग रोल प्ले करने की इच्छा रखता है, लेकिन पहली फिल्म में बूढ़े शख्स का किरदार निभाने में अनुपम नहीं हिचकिचाये।मुझे लगता है कि उस समय महेश भट्ट एक जर्नी से गुजर रहे थे। अर्थ बनाने के बाद वह अगली यह फिल्म बनाना चाहते थे। मुझे शूट से ठीक 10 दिन पहले फिल्म से निकाल दिया गया था और संजीव कुमार ने मुझे रिप्लेस कर दिया था। मुझ में प्रतिशोध की भावना आ गई थी।
6 महीने तक बूढ़ा बनने की थी तैयारी
मैं 6 महीने से बूढ़े आदमी का किरदार निभाने की तैयारी और रिहर्सल कर रहा था। मैं धोती-कुर्ता पहना करता था। बूढ़े लोगों को ऑब्जर्व करता था। मैं लकड़ी पकड़कर चलता था। हम 1 जनवरी को शूट शुरू करने वाले थे और 20 दिसंबर को मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि उसने राजश्री प्रोडक्शंस में अफवाह सुनी है कि मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं।
सारांश के लिए महेश भट्ट से लड़ पड़े थे अनुपम खेर
फिल्म से बिना बताये निकालने से अनुपम खेर बहुत दुखी थे। उन्हें महसूस हो रहा था कि उन्हें धोखा मिला है। इस वजह से वह अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर मुंबई छोड़ने जा रहे थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने महेश भट्ट से आखिरी मुलाकात की। उन्होंने कहा-यह भी पढ़ें- अनुपम खेर की 'छोटा भीम' अब इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज, बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे ये एक्टर्समैं कैब लेकर उनके घर गया। उन्होंने न्यूज को सीरियस लेने के लिए मेरी प्रशंसा की। मैंने उनसे खिड़की से बाहर कार की ओर देखने के लिए कहा, जहां मेरा सामान रखा हुआ था। मैंने कहा कि जाने से पहले मैं उन्हें बताना चाहता था कि वह कितने धोखेबाज हैं। मैं अपना आखिरी स्टेटमेंट देना चाहता था। मैं एक ब्राह्मण होने के नाते उन्हें श्राप दे रहा था।