Mr Natwarlal में पहला गाना गाते हुए स्टूडियो में घबरा गये थे अमिताभ बच्चन, सिर्फ 10 मिनट में बना था 'मेरे पास आओ'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हिट फिल्म मिस्टर नटवरलाल को 45 साल हो गये हैं। राकेश कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ के अपोजिट रेखा नजर आई थीं। इस फिल्म से बिग बी ने बतौर सिंगर नया पड़ाव शुरू किया था। हालांकि क्या आप जानते हैं कि आखिर उन्हें इस फिल्म में गाने के लिए किसने मजबूर किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 45 Years of Mr Natwarlal: 70 और 80 का दशक अमिताभ बच्चन के नाम रहा है। उन्होंने इस दौर में सिनेमा को कई हिट फिल्मों से नवाजा है। इस लिस्ट में एक नाम 'मिस्टर नटवरलाल' भी है। राकेश कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' को रिलीज से पहले काफी विवाद झेलना पड़ा था, लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो कमाई से तूफान ला दिया।
टाइटल के चक्कर में कोर्ट पहुंचे थे मेकर्स
एक भारतीय ठग नटवरलाल पर आधारित अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म का टाइटल सेम था, जिसकी वजह से यह मेकर्स के लिए सिर दर्द बन गया था। इस टाइटल से नटवरलाल बहुत नाराज हो गये थे और मामला कानूनी पचड़े में फंसा। नटरवलाल के वकील ने मेकर्स के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा और बाद में फिल्म का नाम 'नटवरलाल' से 'मिस्टर नटवरलाल' कर दिया गया। मगर इस टाइटल से भी वह खुश नहीं हुए। उनका कहना था कि दोनों नाम एक ही है।
यह है फिल्म का असली नाम
IMDb के मुताबिक, केस जीतने के बाद टिटो और टोनी ने फिल्म का टाइटल बदलकर 'अमिताभ बच्चन इन एंड ऐज मिस्टर नटवरलाल' रख दिया गया था। भले ही फिल्म के पोस्टर में वही नाम लिखा हो, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट में बदला हुआ नाम मेंशन किया गया है।अमिताभ बच्चन एक्टिंग से बन गये थे सिंगर
एक वक्त था, जब अमिताभ बच्चन को सिर्फ अपनी आवाज के लिए फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया जाता था लेकिन आज वह अपने अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी आवाज के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हो गये हैं। उन्होंने अपना सिंगिंग करियर 'मिस्टर नटवरलाल' से शुरू किया था। वह 'कभी कभी' और 'द ग्रेट गैम्बलर' में आवाज दी थी, लेकिन बकौल सिंगर उन्होंने अपना करियर 'मिस्टर नटवरलाल' से ही शुरू किया था।यह भी पढ़ें- 11 लगातार फ्लॉप के बाद एक्टिंग छोड़ना चाहते थे Amitabh Bachchan, इस फिल्म से करियर ने लिया था यू-टर्न