5 Years of Kedarnath Movie: 'केदारनाथ' में दिखाई गई बाढ़ की असली झलक, विवादों में घिरी थी सारा-सुशांत की फिल्म
5 Years of Kedarnath साल 2018 में रिलीज हुई अभिषेक कपूर निर्देशित केदारनाथ सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बेहतरीन फिल्मों में किया जाता है। यह फिल्म साल 2013 में हुए केदारनाथ बाढ़ पर आधारित थी। इस फिल्म से सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने डेब्यू किया था। जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 04 Dec 2023 06:02 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kedarnath Movie 5 Years: अभिषेक कपूर निर्देशित 'केदारनाथ' साल 2018 की सबसे चर्चित फिल्म थी। केदारनाथ त्रासदी पर आधारित फिल्म में लव स्टोरी दिखाया गया था, जिसकी तुलना टाइटैनिक फिल्म से भी की गई थी। इस फिल्म की तारीफ तो की गई, लेकिन साथ ही विवादों में भी घिरी। 7 दिसंबर 2023 को फिल्म को पांच साल हो जाएंगे। इस मौके पर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में जानिए।
केदारनाथ मूवी पर क्यों हुआ था विवाद?
'केदारनाथ' फिल्म में हिंदू लड़की (सारा अली खान) और मुस्लिम लड़के (सुशांत सिंह राजपूत) की लव स्टोरी दिखाई गई थी। फिल्म को लेकर काफी बवाल मच गया था। लव स्टोरी बेस्ड मूवी का नाम 'केदारनाथ' रखने पर लोग काफी नाराज हो गए थे।
साथ ही हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़े करने और लव जिहाद को प्रमोट करने जैसे आरोप लगे थे। उत्तराखंड में इसे बैन भी कर दिया गया था। यही नहीं, केदारनाथ जैसे पवित्र स्थान में सुशांत और सारा के किसिंग सीन पर भी विवाद हुआ था।यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने किए भगवान शिव के दर्शन, केदारनाथ का वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
सारा अली खान ने किया था डेब्यू
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 'केदारनाथ' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। मगर शायद ही आपको पता होगा कि उनकी पहली फिल्म 'सिम्बा' होने वाली थी। हालांकि, इसके रिलीज में थोड़ी देरी हो गई थी।