Super 30 के लिए 15000 से ज्यादा बच्चों ने दिया था ऑडिशन, ऋतिक की फिल्म के लिए मृणाल ने ठुकराई थी इस एक्टर की मूवी
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसी में से एक है उनकी सुपर 30। इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था। उनके साथ-साथ मृणाल ठाकुर नंदिश समेत कई स्टार्स विकास बहल की इस मूवी का हिस्सा बने थे। अब इसे रिलीज हुए 5 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इससे जुड़े किस्से।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 जुलाई, 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह मूवी एक्टर की हिट फिल्मों में से एक थी, जिसमें उन्होंने रियल लाइफ टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के लिए दर्शकों से लेकर कई मशहूर हस्तियों तक ने ऋतिक के अभिनय की तारीफ भी की थी। अब इस मूवी को रिलीज हुए 5 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं 'सुपर 30' से जुड़े दिलचस्प और अनुसने किस्सों के बारे में।
यह भी पढ़ें: Super 30 के 2 साल पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने शेयर किया अनसीन वीडियो, बिहारी अंदाज़ में गाया ‘जादू’
क्या थी फिल्म सुपर 30 की कहानी
विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में देखने को मिला था कि कैसे बिहार के मैथमेटिक्स टीचर आनंद कुमार एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इस कोचिंग सेंटर में वह उन गरीब बच्चों को आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं, जो पैसे की कमी के कारण प्राइवेट इंस्टीट्यूट में नहीं पढ़ सकते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके पढ़ाए हुए कई बच्चों ने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर भी किया था।
Photo Credit: Imdb