Filmfare Awards 2024: 'सैम बहादुर' से 'एनिमल' तक, टेक्निकल कैटेगरी में इन फिल्मों का रहा दबदबा, देखें लिस्ट
Filmfare Awards 2024 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सिनेमैटोग्राफी पटकथा कॉस्ट्यूम्स और संपादन सहित टेक्निकल कैटेगरी में कई फिल्मों का बोलबाला रहा। जिसके विनर्स की लिस्ट अब सामने आ गई है। इस बार विक्की कौशल की सैम बहादुर ने तीन अवॉर्ड जीते। वहीं शाह रुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 28 Jan 2024 10:57 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 69th Filmfare Awards Technical Categories Winners: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत 27 जनवरी को जोरदार तरीके से हो गई है। शनिवार को इस शो की मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने की थी।
दो दिवसीय अवॉर्ड शो में पहले दिन सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, कॉस्ट्यूम्स और संपादन सहित टेक्निकल कैटेगरीज के विनर्स की घोषणा की गई। टेक्निकल कैटेगरी में विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने तीन अवॉर्ड जीते, वहीं शाह रुख खान की 'जवान' ने वीएफएक्स और एक्शन के लिए अवॉर्ड जीते। यहां देखें टेक्निकल कैटेगरी के विनर्स की पूरी लिस्ट।
यह भी पढ़ें: 69th Filmfare Awards Nominations: कब और कहां आयोजित होंगे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पढ़ें- नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट
इन फिल्मों का रहा दबदबा
इस बार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शाह रुख खान, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। विक्की की सैम बहादुर ने तीन टेक्निकल कैटेगरी में जीत हासिल की। जिसमें बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन शामिल हैं, इसके अलावा शाह रुख की 'जवान' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट साउंड डिजाइन
कुणाल शर्मा को 'सैम बहादुर' के लिए और सिंक सिनेमा को 'एनिमल' के लिएबेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
हर्षवर्द्धन रामेश्वर को 'एनिमल' के लिए