National Film Awards 2023: कल दिये जाएंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दिल्ली पहुंचे अल्लू अर्जुन और राजामौली
National Film Award 2023 17 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड्स (National Film Awards 2023) होने जा रहा है। ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर राजामौली भी आज शाम दिल्ली पहुंचे। एक्टर के अलावा डायरेक्टर राजामौली संगीतकार एमएम कीरावनी सिंगर एसएस कार्तिकेय भी दिल्ली पहुंचे हैं। एस एस राजामौली की फिल्म RRR का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 16 Oct 2023 09:04 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Film Award 2023: हर साल की तरह इस साल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आगाज होने जा रहा है। 24 अगस्त को पुरस्कारों की घोषणा हुई थी। वहीं अब 17 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड्स (National Film Awards 2023) होने जा रहा है। ऐसे में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर राजामौली भी आज शाम दिल्ली पहुंचे।
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2023: इन कलाकारों को पहली बार मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
दिल्ली पहुंचे अल्लू अर्जन और स्नेहा रेड्डी
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वाइफ स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान ये कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। एयरपोर्ट पर नेशनल अभिनेत्रा को देख फैंस खुशी से झूम उठे। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए वह काफी खुश है। इस दैरान अल्लू अर्जुन ने ऑल ब्लैक लुक में नजर आए तो स्नेहा डेनिम ब्लू जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप में नजर आई।'पुष्पा: द राइजिंग' के लिए मिलेगा ये अवॉर्ड
अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा: द राइजिंग' (Pushpa: The Rising) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें, अल्लू अर्जुन पहले तेलुगू एक्टर हैं जिन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें, अगले साल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) रिलीज होने वाली है। . सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, जगपति बाबू, सुनील और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। ये 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।अल्लू अर्जुन के अलावा राजामौली भी पहुंचे दिल्ली
अल्लू अर्जुन के अलावा डायरेक्टर राजामौली, संगीतकार एमएम कीरावनी, सिंगर एसएस कार्तिकेय भी दिल्ली पहुंचे हैं। एस एस राजामौली की फिल्म RRR का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है। डायरेक्टर की इस फिल्म को छह अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। 24 अगस्त को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस तेलुगु फिल्म को छह अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें- National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में रहा तेलुगु सिनेमा का बोलबाला, जीते इतने पुरस्कार