Move to Jagran APP

70th National Film Awards: कांतारा के लिए Rishab Shetty बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी को मिला स्पेशल मेंशन

70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (70 National Film Awards) का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर फिल्म जगत के कई टैलेंटेड कलाकारों के नाम ट्रेंड करने लगे हैं। 70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में हिंदी से ज्यादा साउथ की फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही गुजराती और असम फिल्मों ने भी अपना दबदबा बनाया। 

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 16 Aug 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को हो गई। 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया। 

अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का दम दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन मिला। वहीं, गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया। यह फिल्म 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में शर्मिला टैगोर ने भी एक अहम किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन राहुल वी चितेला ने किया था। 

विजेताओं की पूरी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है:

  • बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
  • बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
  • बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)

  • बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
  • बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
  • बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
  • बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवारन्मेंटल वैल्यूज- कछ एक्सप्रेस- गुजराती
  • बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा

  • बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
  • बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
  • बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ
यह भी पढ़ें- Kantara 2: 'कांतारा' के प्रीक्वेल के लिए तैयार हुआ भव्य सेट, इस दिन से ऋषभ शेट्टी शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1
  • बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1
  • बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1

नॉन फीचर की कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट...

  • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला (असम)
  • बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- मोनो नो अवेयर
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी
  • बेस्ट डायरेक्शन - मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)
  • बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन द ब्रिंक सीजन 2 - गरियाल
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)

राहुल रवैल ने किया विजेताओं का एलान

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है। विजेताओं का चयन ज्यूरी के जरिए किया जाता है। फीचर फिल्म ज्यूरी के अध्यक्ष दिग्गज फिल्ममेकर राहुल रवैल हैं, जबकि नॉन फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता नीला माधब पांडा हैं। 

यह भी पढ़ें- Gulmohar Movie Review: शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की अदाकारी से महका रिश्तों का 'गुलमोहर'