70th National Film Awards: विनर्स लिस्ट में दक्षिण का दबदबा, बॉलीवुड की 3 फिल्मों ने जीते 8 अवॉर्ड्स
भारतीय सिनेमा में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का स्थान काफी ऊंचा है। हर फिल्मकार और कलाकार का सपना इन्हें हासिल करना होता है। इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है जिनमें हिंदी फिल्मों को साउथ सिनेमा ने पीछे छोड़ दिया है। यह पुरस्कार 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिये जाएंगे। साउथ की कांतारा और केजीएफ 2 ने खूब दम दिखाया।
हिंदी फिल्मों के नाम रहे 8 अवॉर्ड्स
ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग)- प्रीतम, बेस्ट मेल सिंगर (अरिजीत सिंह) और बेस्ट वीएफएक्स श्रेणियों में जीत दर्ज की। वहीं, ऊंचाई की बात करें तो अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी, डैनी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर (सूरज बड़जात्या) और बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (नीना गुप्ता) कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किये।‘Kesariya tera...ishq hai piya!’💓
A fiery tale of love and power shines brighter for Brahmāstra: Part One – Shiva at the #70thNationalFilmAward with three wins!❤️🔥
We are deeply grateful to @MIB_India and to you, our beloved audience, for all the love and support.#Brahmastra pic.twitter.com/0NHPVVloj9
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 16, 2024
साउथ में अवॉर्ड्स की बारिश
माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। वहीं, बेस्ट फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी की विजेता भी कांतारा रही। केजीएफ 2 जैसी मसाला एक्शन फिल्म भी राष्ट्रीय पुरस्कारों में जगह बनाने में कामयाब रही। यह भी पढ़ें: Kanguva Trailer OUT: 'एनिमल' से ज्यादा खूंखार विलेन बने बॉबी देओल, सूर्या की 'कंगुवा' का धांसू ट्रेलर आउटCongratulations to @shetty_rishab on your well-deserved Best Actor win for Kantara! Your mind-blowing performance is still giving me goosebumps...
Also, congrats to the entire team of Kantara for winning the Best Popular Film award.
— Jr NTR (@tarak9999) August 16, 2024
यश स्टारर फिल्म बेस्ट कन्नड़ फिल्म चुनी गई। साथ ही बेस्ट एक्शन डायरेक्शन कैटेगरी में भी केजीएफ 2 ने बाजी मारी। बेस्ट फीचर फिल्म आट्टम मलयालम सिनेमा से आई। इसे बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी विजेता घोषित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी का पुरस्कार तिरूचित्रमबलम के लिए नित्या मेनन ने गुजराती एक्ट्रेस मानसी पारेख के साथ शेयर किया, जिन्हें कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। नित्या की फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणी में भी विजेता घोषित किया गया।मणि रत्नम की हिस्टोरिकल फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 ने भी अपना जलवा दिखाया। इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट साउंड डिजाइन कैटगरी में विजेता घोषित किया गया। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने फीमेल लीड रोल निभाया।Heartiest congratulations to all the winners of the National Awards.
A special shoutout to our very own @shetty_rishab , @VKiragandur , Prashanth Neel and the entire @hombalefilms team for the well-deserved recognition for Kantara and KGF 2. Here's to many more heights.
This is…
— Yash (@TheNameIsYash) August 16, 2024