72 Hoorain CBFC: निर्माताओं के दावे पर सेंसर बोर्ड ने दिया जवाब, बोले- पहले ही दिया जा चुका है सर्टिफिकेशन
72 Hoorain CBFC अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरें 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का टीजर आने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया था। फिल्म के निर्माता ने भी एक वीडियो जारी करते हुए ये कहा था कि मेकर्स ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। जिस पर अब सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने जवाब दिया है।
सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' को लेकर जारी किया बयान
समाचार एजेंसी एएनआई ने अब हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) का एक स्टेटमेंट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जहां 72 हूरें पर चल रहे सेंसर बोर्ड के विवाद पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।Misleading reports are being circulated that a film and its trailer titled "Bahattar Hoorain (72 Hoorain)" has been refused certification by Central Board of Film Certification (CBFC). Contrary to the reports, CBFC states that the film was granted 'A' certification. Now, the… pic.twitter.com/6k2cw4zKbX
— ANI (@ANI) June 29, 2023
CBFC ने मेकर्स को भेजा था कारण बताओ नोटिस
अपने बयान में आगे सेंसर बोर्ड ने कहा, "सेंसर बोर्ड ने आगे कहा, "मेकर्स को फिल्म से जुड़े कुछ दस्तावेज सब्मिट करने के लिए कहा गया था और सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया था।‘72 HOORAIN’ TRAILER OUT NOW… Team #72Hoorain - directed by #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan- launches the trailer of the film, which arrives in *cinemas* on 7 July 2023.#72HoorainTrailer 🔗: https://t.co/cB0auDvzFh#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar,… pic.twitter.com/zTH6cZZiqO
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2023