Move to Jagran APP

72 Hoorain CBFC: निर्माताओं के दावे पर सेंसर बोर्ड ने दिया जवाब, बोले- पहले ही दिया जा चुका है सर्टिफिकेशन

72 Hoorain CBFC अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरें 17 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का टीजर आने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया था। फिल्म के निर्माता ने भी एक वीडियो जारी करते हुए ये कहा था कि मेकर्स ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। जिस पर अब सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने जवाब दिया है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 29 Jun 2023 07:06 PM (IST)
Hero Image
72 Hoorain Cbfc Already Given a Certificate to Ashok Pandit Film Send Makers Show Cause Notice/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। 72 Hoorain CBFC: सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' के बाद, 72 हूरें को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आया है, जिसको मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जब 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि इसके ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

खुद निर्माता अशोक पंडित ने भी एक वीडियो जारी करके बताया था कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। अब '72 हूरें के निर्माताओं के इस दावे पर सेंसर बोर्ड ने बयान जारी करते हुए ये क्लियर किया है कि फिल्म को पहले ही सर्टिफिकेट मिल चुका है।

सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' को लेकर जारी किया बयान

समाचार एजेंसी एएनआई ने अब हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) का एक स्टेटमेंट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जहां 72 हूरें पर चल रहे सेंसर बोर्ड के विवाद पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।

इस स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा, "मीडिया के कई सेक्शन ये गलत खबरें फैला रहे हैं कि '72 हूरें' नामक फिल्म और इसके ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इसके अपोजिट सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म को पहले ही 'A' सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। ट्रेलर में अभी बदलाव हुए नहीं है, इसलिए वह अभी प्रोसेस में हैं"।

CBFC ने मेकर्स को भेजा था कारण बताओ नोटिस

अपने बयान में आगे सेंसर बोर्ड ने कहा, "सेंसर बोर्ड ने आगे कहा, "मेकर्स को फिल्म से जुड़े कुछ दस्तावेज सब्मिट करने के लिए कहा गया था और सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया था।

27 जून 2023 को ट्रेलर में बदलाव हुए हैं या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए मेकर्स को 'कारण बताओ नोटिस' भी भेजा गया था और अभी तक इस पर निर्माताओं की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है"। रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की कहानी से लेकर टाइटल तक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।