72 Hoorain Trailer: आत्मघाती आतंकियों की कहानी को दिखाती है '72 हूरें', रिलीज हुआ फिल्म का डिजिटल ट्रेलर
72 Hoorain Trailer आत्मघाती आतंकियों की स्टोरी को दिखाने वाली फिल्म 72 हूरें पहला लुक जारी होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है। उधर सीबीएफसी ने 72 हूरें फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। इस बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बख्शी मुख्य भूमिका में हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 28 Jun 2023 12:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 72 Hoorain Trailer: 'द केरल स्टोरी' के बाद '72 हूरें' कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी उन युवाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्हें सुसाइड बॉम्बर बनने पर मजबूर किया जाता है।
फिल्म का कंटेंट काफी डार्क, और कुछ-कुछ 'द केरल स्टोरी' जैसी बताई गई है। इसी वजह से फिल्म की घोषणा होने के बाद से इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। उधर, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज किया गया है।
रिलीज हुआ '72 हूरें' का ट्रेलर
'72 हूरें' को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, मशहूर निर्देशक संजय पूरन सिंह फिल्म ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का डिजिटल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर आतंकवाद की काला सच उजागर करता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी।ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी लोग पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं। इसके बाद मासूम लोगों की जान ली जाती है। उन्हें मासूम लोगों की जान लेने पर मजबूर किया जाता है। आतंकवादियों का मानना है कि जो व्यक्ति अपनी जान कुर्बान कर लोगों की जाल लेता है, उसे जन्नत मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत एक मौलवी से होती है, जो मदरसे के अंदर भाषण देता है कि आप जिहाद के नाम पर लोगों का कत्ल करेंगे, तो आपको 72 हूरें जन्नत में नसीब होंगी। फिल्म के अंदर मुंबई टेरर अटैक को दिखाया गया है, जिसमें दो आतंकवादी मुंबई में अटैक प्लान करते हैं। वह कई जिंदगियों को तबाह करते हैं। इसके बाद में आतंकवादी मारे जाते हैं। मरने के बाद वे 72 हूरों को ढूंढते हैं उनका इंतजार करते हैं, लेकिन उन्हें कोई हूर लेने नहीं आती।
‘72 HOORAIN’ TRAILER OUT NOW… Team #72Hoorain - directed by #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan- launches the trailer of the film, which arrives in *cinemas* on 7 July 2023.#72HoorainTrailer 🔗: https://t.co/cB0auDvzFh#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar,… pic.twitter.com/zTH6cZZiqO
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2023
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'72 हूरें' वह फिल्म है, जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस प्रकार आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान यह विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी। इस फिल्म को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह ने बनाया है। फिल्म को कुल 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह मूवी हिंदी के अलावा इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमी भाषा में भी रिलीज होगी।