72 Hoorain फिल्म पर आए सीबीएफसी के बयान पर निर्माता अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इसके कोई मायने नहीं है
72 Hoorain CBFC Row फिल्म 72 हूरें को लेकर हो रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब सीबीएफसी के वक्तव्य पर निर्माता अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में पवन मल्होत्रा की अहम भूमिका है। इस बीच अशोक पंडित ने कहा है कि सीबीएफसी के बयान के अब कोई मायने नहीं है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।
सेंसर बोर्ड ने 72 हूरें फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
सीबीएफसी के स्पष्टीकरण पर अशोक पंडित ने क्या कहा है?
"हमने सीबीएफसी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को देखा है। निर्माता की ओर से मैं कहना चाहता हूं। हम भी यही कहना चाह रहे हैं कि आप हमसे मॉडिफिकेशन की उम्मीद कर रहे हैं और जब तक हम इसे नहीं करेंगे। आप सर्टिफिकेशन इशू नहीं करेंगे। इसका मतलब आपने हमारे ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया है। हमने भी यही कहा है, जिसे नेशनल अवार्ड मिला है। उसके सीक्वेंस को या ट्रेलर को कैसे मॉडिफाई किया जा सकता है। ट्रेलर में ऐसा एक भी फ्रेम या शॉट नहीं है जो कि फिल्म में नहीं है तो इस क्लेरिफिकेशन का हमारे लिए कोई मायने नहीं है। हम अपनी प्रतिक्रियाओं पर अडिग हैं। हमें अभी भी अपमानित महसूस हो रहा है।"