Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Most Nominated Films Oscar 2023: इन दो फिल्मों को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, एक 11 तो दूसरी 9 कैटेगरी में...

Most Nominated Films In Oscar 2023 दुनियाभर की कई शानदार फिल्मों ने इस साल ऑस्कर में अपनी दावेदारी पक्की की है। कुछ दिनों बाद अवॉर्ड्स की घोषणा भी कर दी जाएगी। ऑस्कर समारोह से पहले इस साल के नॉमिनेशन्स पर एक नजर डालते है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 01 Mar 2023 10:47 AM (IST)
Hero Image
Most Nominated Films In Oscar 2023, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Most Nominated Films In Oscar 2023: दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर कुछ ही दिनों में होने वाला है। 12 मार्च को होने वाले इस समारोह में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की दौड़ में कुछ ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने एक साथ 10 से 11 कैटेगरी में अपनी दावेदारी ठोकी हैं। आइए जानते हैं ऑस्कर 2023 में सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड फिल्मों के बारे में...

एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)

95 वें ऑस्कर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स ने हासिल किए है। फिल्म ने 11 श्रेणियों में अपनी जगह पक्की की है। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के दो नॉमिनेशन, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट एडिटिंग फिल्म की कैटेगरी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Oscars 2023: ऑस्कर में होगा 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस, सिंगर राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव करेंगे धमाल

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

एव्रीवेयर ऑल एट वन्स के बाद ऑस्कर 2023 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन ऑल क्वाइट ऑन दे वेस्टर्न फ्रंट ने हासिल किया। फिल्म 9 श्रेणियों में नॉमिनेटेड है। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट सिनेमोटोग्राफी, बेस्ट मेकअप एंड हेयर और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स शामिल है।

द बंशीज ऑफ इनिशरिन (The Banshees of Inisherin)

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की तरह ही द बंशीज ऑफ इनिशरि ने भी 9 कैटेगरी में नामिशन हासिल किया है। फिल्म बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (2), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट फिल्म एडिटिंग की कैटेगरी में नॉमिनेटेड है।

एल्विस (Elvis)

एल्विस को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन मिले है। फिल्म बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट साउंड, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट फिल्म एडिटिंग की कैटेगरी में नॉमिनेटेड है।

द फेबलमैन्स (The Fabelmans)

ऑस्कर 2023 में द फेबलमैन्स चौथी सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म है। द फेबलमैन्स को 7 कैटेगरी में जगह मिली है, इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन की कैटेगरी शामिल है।

टार (Tar)

ऑस्कर 2023 में टार को 6 श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला है। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट फिल्म एडिटिंग शामिल है।

टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick)

टार के बाद टॉप गन: मेवरिक को भी 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है और ये ऑस्कर 2023 की पांचवी सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म है। इस लिस्ट में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटंग और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स की कैटेगरी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Ram Charan: ऑस्कर 2023 के लिए इस लुक में रवाना हुए राम चरण, नंगे पैर देख फैंस हैरान