देश से लेकर विदेशों तक अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरने वाले ए आर रहमान को ग्रैमी से लेकर ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हालांकि, सिंगर की जिंदगी में ये समय हमेशा से ऐसा नहीं था। जब वह काफी छोटे थे तो उन्हें न सिर्फ अपने पिता को खोने का दर्द झेलना पड़ा था, बल्कि बहन की बीमारी के बाद उन्हें अपना धर्म और नाम भी बदलना पड़ गया था।
हाल ही में ए आर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) से सेपरेशन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच ही दोनों के अलग होने के अलावा इन पांच सवालों के जवाब भी लोग गूगल पर जानना चाह रहे हैं, जिसके बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे और शुरुआत करेंगे उनके बचपन के संघर्ष के साथ।
क्या है ए आर रहमान का असली नाम?
सिंगर
ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 में मद्रास में हुआ था। बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार राजगोपाल था। उनके पिता आर.के शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े म्यूजिक कंपोजर थे। पिता की छत्रछाया में ए आर रहमान ने चार साल की उम्र में पियानो बजाना सीखा था। छोटी सी उम्र से ही वह अपने पिता को उनके स्टूडियो में असिस्ट करते थे और की-बोर्ड बजाते थे।
यह भी पढ़ें: A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह
जब सिंगर महज 9 साल के थे, तब उन पर से पिता का साया उठ गया। पिता के जाने के बाद उनकी मां करीमा (शादी के बाद कस्तूरबा) ने अकेले ही उनका पालन पोषण किया। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रहमान को अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम भी करना पड़ता था, जिसकी वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पाए और स्कूल में फेल हो गए।
Photo Credit- Instagram
ए आर रहमान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह स्कूल में फेल हुए थे, तो उनकी मां को बुलाकर नोटिस दे दिया गया था और ये कहा गया था कि वह अपने बेटे के साथ जाकर कोड़मबक्कम की सड़कों पर भीख मांगे और उन्हें (A R Rahman) को दोबारा स्कूल न भेजे।
ए आर रहमान ने इस्लाम में धर्म परिवर्तन क्यों किया था?
हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाले ए आर रहमान ने मद्रास में अपनी पढ़ाई के दौरान ही वेस्टर्न क्लासिक म्यूजिक में डिप्लोमा किया। साल 1984 में ए आर रहमान की छोटी बहन फातिमा रफीक का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था। इस दौरान ही रहमान को पहली बार कादिरी तारीका से मुलाकात का अवसर मिला था।उनकी मां हिंदू थीं। 23 साल की कम उम्र में ए आर रहमान ने साल 1989 में पूरे परिवार के साथ इस्लाम कबूल कर लिया था। धर्म बदलने के बाद दिलीप कुमार राज गोपाल बन गए थे अल्लाह रखा रहमान (ए आर रहमान)।
Photo Credit- Instagram
क्यों मिला ए आर रहमान को ऑस्कर?
ए आर रहमान को म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। सात नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर को 15 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और 16 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ मिल चुके हैं। इसके अलावा ए आर रहमान को तमिलनाडु सरकार की तरफ से कलाईममानी अवॉर्ड भी मिला। सिंगर को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
Photo Credit- Academy website
सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी उनके म्यूजिक पर लोग झूमे और उनकी सफलता का जश्न मनाया। साल 2009 में ए आर रहमान पहली ऐसी भारतीय हस्ती थे, जिन्हें फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए एक ही साल में दो सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा किया।
Photo Credit- Academy website
स्लमडॉग मिलेनियर के लिए 'ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर' और मूवी के सुपरहिट गाने 'जय हो' के लिए ओरिजिनल गीत के लिए सिंगर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। उसी साल में उन्हें ब्रॉडकास्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, बाफ्टा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म म्यूजिक जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले।
ए आर रहमान के कितने बच्चे हैं?
चेन्नई के व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सायरा बानो और ए आर रहमान की शादी साल 1995 में हुई थी। उनकी दो बेटियां खदीजा रहमान, रहीमा रहमान है। वहीं उनका एक बेटा है, जिसका नाम ए. आर.अमीन है।
Photo Credit- Instagram
अपने पिता की राह पर चलते हुए खदीजा ने जहां म्यूजिक इंडस्ट्री में ही अपना करियर बनाया है। रहीमा और अमीन भी अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे हैं।
कौन हैं ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो?
ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो गुजरात, कच्छ से की रहने वाली हैं। 1973 में जन्मी सायरा ए आर रहमान से छह साल छोटी हैं। एक तरफ जहां सिंगर के परिवार में सभी म्यूजिक इंडस्ट्री से हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी चैरिटी एक्टिविटी से जुड़ी हुई है।
वह अपर मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं। एक इंटरव्यू में ए आर रहमान ने बताया था कि उनके पिता चेन्नई के बिजनेसमैन हैं और उनके जीजा साउथ के मशहूर अभिनेता राशिन रहमान है, जो मलयालम फिल्मों में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: 'दुआओं में याद रखना... ' AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट